जिले भर की सीमाओं पर मुस्तैद रहा पुलिस बल
Hathras News - फोटो कैप्शन- 42जिले भर की सीमाओं पर रहा पुलिस बलजिले भर की सीमाओं पर रहा पुलिस बलजिले भर की सीमाओं पर रहा पुलिस बलजिले भर की सीमाओं पर रहा पुलिस बल

हाथरस,कार्यालय संवाददाता। सपा सांसद के बयान के बाद देश भर में बवाल मचा हुआ है। गुरुवार को करणी सेना ने ऐलान किया था कि वह सांसद के पैतृक गांव बहरदोई जाएगी। इसे लेकर जिले भर की सीमाओं पर पुलिस तैनात रही। सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्य सभा में राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दे डाला।उस बयान के बाद देश भर में क्षत्रिय समाज के लोग आन्दोलन कर रहे है। बुधवार को आगरा में करणी सेना ने सपा सांसद के घर पहुंचकर तोड़फोड़ कर डाली। रामजी लाल सुमन मूल रुप से सादाबाद क्षेत्र के गांव बहरदोई के रहने वाले है। करणी सेना ने ऐलान कर दिया कि वह बहरदोई गांव जाएंगे। इसे लेकर हनुमान चौकी के पास आगरा अलीगढ़ हाइवे पर भारी तादात में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। वहां खुद अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कमान को संभाल लिया। शाम तक पुलिस बल तैनात रहा,लेकिन करणी सेना के लोग नहीं आये। कुछ पदाधिकारियों को अलीगढ़ पुलिस ने खेरेश्ववर पर रोक दिया था। कुछ बड़े नेताओं को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया।
सांसद के पैतृक गांव में पुलिस तैनात
राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन के पैतृक गांव बहरदोई में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन को डर है कि कहीं करणी सेना या क्षत्रिय समाज के अन्य संगठन गांव न पहुंच जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।