आंखों में मिर्च झौंककर सेल्समैन ने 3.74 लाख की लूट

फोटो कैप्शन---आंखों में मिर्च झौंककर सेल्समैन 3.74 लाख की लूटआंखों में मिर्च झौंककर सेल्समैन 3.74 लाख की लूटआंखों में मिर्च झौंककर सेल्समैन 3.74 लाख की लूटआंखों में मिर्च झौंककर सेल्समैन 3.74 लाख की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 22 Sep 2020 03:23 AM
share Share

शराब कारोबारी के दो सेल्समैनों से दिन दहाड़े अपाचे बाइक सवार आंखों में मिर्च झौंककर 3.74 लाख रुपये लूटकर ले गये। दिन दहाड़े लूट की वारदात से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। एसपी और एएसपी मौके पर पहुंच गये। सूचना मिलने के बाद कारोबारी भी मौके पर पहुंच गये। मगर पुलिस इस वारदात को संदिग्ध मानकर चल रही है।

लोकेश उर्फ आलोक और गिरिजेश निवासी गांव सिंघपुर थाना करहल मैनपुरी सोमवार की सुबह करीब ग्यारह बजे दोनों एक ही बाइक से सहपऊ क्षेत्र के छह सवार के ठेकों से बिक्री का पैसा लेकर सादाबाद की ओर आ रहे थे। दोनों ही सेल्समैनों ने मानिकपुर ,महरारा व सहपऊ धर्मशाला चौराहा की देशी व बीयर की कुल छह दुकानों से 3,74,744 तीन लाख चौहत्तर हज़ार सात सौ चवालीस रूपया इकठका किया। जैसे ही वह गांव पीहुरा के निकट आये तो पीछे से एक काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवर टेक करके बाइक को रुकवा लिया। बाइक रुकते ही बदमाशों ने मिर्ची पाउडर आँखों में मार दिया। लात मारकर बाइक को नीचे गिरा दिया। कैश से भरे बैग को लेकर भाग निकले। सैल्स मैन ने सादाबाद के शराब मैंनेजर सज्जन पाल सिंह को फोन करके लूट की सूचना दी तो उन्होंने तुरन्त ही इंस्पेक्टर सादाबाद को फोन कर दिया। इंस्पेक्टर सहपऊ सूचना मिलने के बाद मौके के लिए दौड़ गये। बाद में एस पी विक्रान्त वीर, एएसपी प्रकाश चन्द्र व सी ओ सिटी रामशब्द यादव घटना स्थल पर पहुंच गये। खबर मिलने के बाद शराब कारोबारी तजवंत कालरा भी मौके पर पहुंच गये।

घटना स्थल के पास मौजूद लोगों से लूटपाट घटना के बारे में पूछा गया तो वह कोई जानकारी नहीं दे सके है। लोगों का कहना है कि ऐसी कोईवारदात नहीं हुईहै। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिर भी पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

प्रकाश कुमार, एएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें