Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsRailway Track Doubling from Kasganj to Mathura Approved in Budget for Enhanced Passenger Facilities

मथुरा से कासगंज तक रेलवे ट्रेक होगा डबल, क्रासिंग का खत्म होगा झंझट

Hathras News - हिन्दुस्तान खासमथुरा से कासगंज तक रेलवे होगा डबल, क्रासिंग कामथुरा से कासगंज तक रेलवे होगा डबल, क्रासिंग कामथुरा से कासगंज तक रेलवे होगा डबल, क्रासिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसMon, 3 Feb 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
मथुरा से कासगंज तक रेलवे ट्रेक होगा डबल, क्रासिंग का खत्म होगा झंझट

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कासगंज से मथुरा तक रेलवे ट्रैक को डबल किया जाएगा। शनिवार को पास हुए बजट में ट्रैक को डबल करने के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। जहां पर ट्रैक चौड़ीकरण के दौरान जगह कम होंगी। उन स्थानों पर रेलवे द्वारा भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। मथुरा कासगंज ट्रैक डबल होने से क्रासिंग के चलते लोगों को जाम से निजात मिलेगी। साथ ही इस ट्रैक पर आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। जिससे यात्रियों को दूरी तय करने में खासी राहत मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा कासगंज ट्रैक से हर रोज आधा दर्जन पैसिंजर ट्रेनों के अलावा कई साप्ताहिक एक्सप्रेस के अलावा सुबह से शाम तक इस ट्रैक पर मालगाडियों का अवागमन होता है। इस ट्रैक पर ट्रेनों का दबाब दिन पर दिन बढ़ रहा है। इसलिए बीते दिनों रेलवे ने स्टेशन से हतीसा तक नई लाइन बिछाई है। आए दिन ट्रेनों के क्रास कराने में रेलवे क्रासिंगों पर लगे फाटक बंद होते हैं। इस कारण शहर में जाम की समस्या होती है। इस ट्रैक पर वर्तमान में 110 की स्पीड से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। शनिवार को पास हुए केंद्रीय बजट में कासगंज मथुरा रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण को हरी झंडी दे दी गई है। 105 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक में दो करोड़ से अधिक की लागत आएगी। इस ट्रैक के डबल करने के लिए बजट भी स्वीकृत हो गया है। ट्रैक के दोहरीकरण के दौरान जहां पर जगह कम होगी। उन स्थानों पर रेलवे द्वारा भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इस मामले में इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि मथुरा कासगंज रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के लिए बजट हरी झंडी मिल गई है। इसके लिए 2.10 करोड का बजट भी आवंटित किया गया है।

-

अमृत भारत के हाथरस सिटी का हुआ कायाकल्प

अब रेलवे द्वारा ट्रेनों की गति बढ़ाने के साथ यात्री सुविधाओं का खासा ध्यान रखा जा रहा है। बीते महीनों में हाथरस सिटी स्टेशन काा अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प किया गया है। यहां पर प्रवेश निकास द्वारा अलग अलग बनाए गए हैं। पार्किंग बनाई गई है। यात्रियों के लिए नए वेटिंग रूम के अलावा शौचालय, कोच एलइडी लगाई गई है। प्लेट फार्म पर नया फर्श बनाया जाएगा। साथ ही प्लेट फार्म की दूरी भी बढ़ाने की तैयारी चल रही है। जल्द हाथरस सिटी स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन होने कोशिश चल रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें