धरने की सूचना पर दौड़ी पुलिस,जब्त किया टेंट,फोर्स तैनात।
धरने की सूचना पर दौड़ी पुलिस,जब्त किया टेंट,फोर्स तैनात। दिल्ली में किसानों के आंदोलन को देखते हुए अब जिले में बढ़ी सतर्कता।धरने की सूचना पर दौड़ी किया टेंट,फोर्स...
किसान आन्दोलन को लेकर हाथरस में पुलिस अलर्ट पर है। शनिवार की रात को हतीसा के निकट एक किसान ने खेत में टेंट लगाकर धरना शुरु कर दिया। जैसे ही हाथरस गेट पुलिस को मालूम हुआ तो वह मौके पर पहुंच गयी। युवक को हिरासत में ले लिया। टेंट तम्बू अपने कब्जे में ले लिये।
दिल्ली के गाजीपुर वार्डर पर चल रहे किसान आन्दोलन को सरकार अभी तक खत्म नहीं करा सकी है। धरने पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत को लगातार किसानों का समर्थन मिल रहा है। मगर यूपी सरकार नहीं चाहती है कि उसके यहां किसान कोई धरना दे। इसलिए प्रदेश भर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। शनिवार की रात को सादाबाद के ऊंचागांव में शुरु हुये धरन को पुलिस ने तुरन्त ही खत्म करा दिया। देर रात हाथरस गेट पुलिस को सूचना मिली कि हतीसा के निकट कुछ किसानों ने खेत में टेंट लगाकर धरना शुरु कर दिया है। सूचना पर तुरन्त प्रभारी निरीक्षक क्राइम रवेन्द्र यादव मौके पर पहुंच गये। वहां उन्हें एक किसान मिला। उसे अपनी हिरासत में ले लिया। खेत में लगे तंबू को अपने कब्जे में कर लिया। हाथरस गेटइंस्पेक्टर रवेन्द्र यादव का कहना है कि एक युवक मिला था। उसे हिरासत में ले लिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।