कोल्ड स्टोरेज में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग
Hathras News - फोटो- 51- कोल्ड स्टोरेज में आग लगने के बाद उठता धुआं। कोल्ड स्टोरेज में शार्ट सर्किट लगी भीषण आगकोल्ड स्टोरेज में शार्ट सर्किट लगी भीषण आगकोल्ड स्टोरे

- सासनी क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज में शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा - किराने के चैंबर में मिर्ची जलने की गंध से रुकना हुआ दुश्वार
- हाथरस व अलीगढ़ की फायर ब्रिगेड आठ घंटे में भी आग पर नहीं पा सकीं काबू
फोटो-
हाथरस, संवाददाता। सासनी क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ रोड स्थित आइस एंड कोल्ड स्टोरेज में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। किराने के चैंबर तक आग पहुंचने और मिर्ची जलने की गंध फैलने से हाईवे पर राहगीरों का गुजरना दुश्वार हो गया। वहीं सूचना प र पहुंची हाथरस व अलीगढ़ की फायर ब्रिगेड कई घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सकी। आग में भारी नुकसान की बात कही जा रही है।
कोतवाली सासनी क्षेत्र के श्री हरि आइस एंड कोल्डस्टोरेज में तमाम व्यापारियों का किराने का सामान रखा हुआ है। जिसमें मेवा, मिर्च-मसाले आदि शामिल हैं। इसके अलावा आलू का भी यहां पर भंडारण होता है। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे कोल्ड स्टोरेज के किराने के सामान वाले चैम्बर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। चैंबर से धूंआ उठता देखा तो वहां पर मौजूद मजदूरों व कोल्ड स्टोरेज के कर्मचारियों के होश उड़ गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कई घंटे तक फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे रहे। अलीगढ़ से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गईं, लेकिन देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग की सूचना पर एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा, एसडीएम सासनी के अलावा सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, शिवदेव दीक्षित, मूलचंद वाष्र्णेय सहित काफी लोग मौके पर पहुंच गए। कोल्ड स्टोरेज मालिक सुनील अग्रवाल के मुताबिक करोड़ों का नुकसान हुआ है।
इनसेट
मिर्च जलने से लोगों को हुई सांस लेने में दिक्कत
कोल्ड स्टोरेज में लगी आग में मिर्च सहित किराने का काफी सामान जल रहा था, लेकिन मिर्च जलने के कारण यहां पर मौजूद लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। वहीं यहां से गुजरने वाले राहगीर भी काफी परेशान नजर आए। हवा के साथ मिर्च की गंध वातावरण में फैल रही थी। कोल्ड स्टोरेज में उठते धुंए की गंध आसपास के गांवों तक पहुंची। ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
दहशत में आए लोग
कोल्ड स्टोरेज में आग की जानकारी और हवा के साथ उड़ रही मिर्च की गंध से आसपास के लोग दहशत में आ गए। यहां पर लोग आग को लेकर काफी परेशान नजर आए। आग में तमाम व्यापारियों का किराने का काफी नुकसान हुआ है।
अलीगढ़ से बुलानी पड़ी दमकल की गाड़ियां
कोल्ड स्टोरेज कर्मचारियों की मानें तो आग करीब सुबह पांच बजे लगी थी। तीन घंटे तक आग चैंबर के अंदर ही सुगलती रही। आठ बजे जब कर्मचारी ने चैंबर का गेट खोला तो एक साथ धुंआ निकला। कर्मचारी ने तुरन्त ही अपने मालिक को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंच गये। हाथरस से दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं, लेकिन बाद में अलीगढ़ से दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया। रात करीब आठ बजे तक आग पूरी तरह से नहीं बुझ सकी थी।
फोटो- 51- कोल्ड स्टोरेज में आग लगने के बाद उठता धुआं।
फोटो- 52- आग पर काबू पाने का प्रयास करते दमकल कर्मी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।