दहेज में पति मांग रहा 50 हजार, तलाक की देता है धमकी
Hathras News - दहेज में पति मांग रहा 50 हजार, तलाक की देता है धमकी दहेज में पति मांग रहा 50 हजार, तलाक की देता है धमकीदहेज में पति मांग रहा 50 हजार, तलाक की देता है

दहेज में पति मांग रहा 50 हजार, तलाक की देता है धमकी - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ले में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
- शिकायत के आधा पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ले में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने पति व ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शिकायत के आधा पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मथुरा रोड कछपुरा निवासी संजना कुमारी पुत्र सत्यवीर सिंह की शादी फरवरी 2023 में इंद्रजीत पुत्र शंकरलाल शाहपुर कुतुब थाना रोरावर जनपद अलीगढ़ के साथ हुई थी। शादी में करीब पांच लाख रुपए खर्च हुए थे। आरोप है कि पति व ससुराल के लोग 50 हजार रुपए की मांग करते हुए उत्पीड़न करने लगे। आरोप है कि ससुर, सास, जेठ, देवर, जेठानी कहते है कि मायके से दहेज लेकर आ, नहीं तो तुझे जान से मार देंगे। पति तलाक की धमकी देता है। बीमार होने पर दवा भी नहीं कराता है। बीमारी में मायके विवाहिता को मायके छोड़ गए। और अब नहीं रखने की बात कहते हुए तलाक की धमकी देने का आरोप है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।