Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsHathras Police Raids Home of Suspect in Gruesome Double Murder of Cousins

हाथरस पुलिस ने चचेरी बहनों के हत्यारोपी के भाई-बहन को उठाया

Hathras News - हाथरस पुलिस ने जहानाबाद थानाक्षेत्र के किशनपुर गांव में दो चचेरी बहनों की हत्या के आरोपी के घर छापेमारी की। हत्या का कारण संपत्ति विवाद बताया गया है। आरोपी विकास का परिवार गांव में सही व्यवहार के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 24 Jan 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
हाथरस पुलिस ने चचेरी बहनों के हत्यारोपी के भाई-बहन को उठाया

दंपति को मरणासन्न कर दो चचेरी मासूम बहनों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या के मामले में हाथरस पुलिस ने गुरुवार सुबह जहानाबाद थानाक्षेत्र के रोशनपुर मजरे किशनपुर गांव स्थित हत्यारोपी के घर छापेमारी की। उसके भाई और बहन को हिरासत में लेकर पहले पूछताछ की फिर दोनों को साथ लेकर हाथरस रवाना हो गई। हत्या की घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। मूल रुप से किशनपुर निवासी 45 वर्षीय छोटेलाल गौतम प्रवक्ता के पद पर नौकरी पाने के बाद साल 2005 में हाथरस चले गए। शादी के बाद वहीं परिवार समेत बस गए। छोटेलाल का बड़ा भाई बाबूराम गौतम गांव में ही रहता है। गांव में दोनों भाइयों के नाम तीन-तीन बीघे जमीन है। छोटेलाल अपने हिस्से की जमीन प्रति वर्ष किराये पर (बलकट) बाबूराम को देता था। बताया जा रहा है कि रेट बढ़ाने को लेकर दोनों परिवारों के बीच कुछ मनमुटाव था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि बाबूराम का हत्यारोपी बेटा विकास इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे देगा। जहानाबाद थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि हाथरस पुलिस आई थी, आरोपी के भाई और बहन को साथ ले गई है।

गांव में अच्छी नहीं है आरोपी की शोहबत

विकास के दो भाई और एक बहन है। बड़ा भाई गोरेलाल सऊदी अरब में नौकरी करता है। विकास खुद ट्रक चलाता है और छोटा भाई आकाश गांव में ही रहता है। घटना के बाद विकास के बारे में ग्रामीणों ने दबी जुबान बताया कि विकास शराब पीने का आदी है। उसकी आदतें नहीं अच्छी नहीं थी। उसने चाचा की प्रापर्टी को हथियाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया होगा। आशंका जताई जा रही है कि विकास की योजना थी कि वह पूरे परिवार को खत्म कर देगा तो चाचा की पूरी प्रापर्टी उसकी हो जाएगी। ग्रामीणों ने जब घटना सुनी तो अवाक रह गए। बोले कि 13 वर्षीय सृष्टि और सात वर्षीय विधि का गला रेतते वक्त उसे जरा सा तरस नहीं आया क्या। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल होली के मौके पर छोटेलाल गांव आये थे। ग्रामीणों के साथ उनका स्वभाव अच्छा है। पैरालिसिस के बारे में सुनकर कई लोग हाल चाल लेने हाथरस भी पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें