रंगशाला से उतारकर दूल्हे को पिता समेत थाने ले गई पुलिस
Hathras News - -सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव बमनहार में देर रात चढ़ रही थी बरात -पहली पत्नी

-लड़की पक्ष की शादी की तैयारियां रह गई धरी, रंगशाला संचालक भी भाग निकला -हरियाणा के बल्लभगढ़ क्षेत्र के ऊंचा गांव से आई थी बरात फोटो- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एटा रोड स्थित एक गांव में शनिवार की देर रात बरात चढ़ रही थी। हर तरफ खुशी का महौल था, तभी अचानक पुलिस पहुंची और दूल्हे को रंगशाला से उतार लिया, जिससे बरातियों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस दूल्हा और उसके पिता को पकड़कर कोतवाली ले गई, जहां पता चला कि पहली पत्नी ने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। देर शाम तक तीनों पक्ष कोतवाली पर डटे रहे।
हुआ यूं कि हरियाणा के जिला बल्लभगढ़ क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी युवक की आठ साल पहले अलीगढ़ रोड स्थित एक गांव निवासी युवती से शादी हुई थी। किसी बात को लेकर विवाद होने पर पति-पत्नी में अनबन हो गई। इसके चलते पत्नी अपने मायके में काफी समय से रह रही थी। इस दौरान युवक के परिजनों ने उसकी दूसरी शादी सिकंदराराऊ में एटा रोड स्थित मंडी समिति के पीछे गांव बमनहार में तय हो गई। शनिवार की शाम युवक बरात लेकर गांव पहुंच गया। हर तरफ खुशी का माहौल था। लड़की पक्ष के लोग बरातियों की खातिरदारी में लगे थे। देर रात करीब एक बजे गांव में बरात चढ रही थी। रंगशाला में बज रहे गानों पर बराती डांस कर रहे थे। इधर, युवक की दूसरी शादी की बात पहली पत्नी के परिजनों को पता चल गई। उन्होंने पुलिस को सूचना कि बमनहार में जिस युवक की शादी हो रही है वह शादीशुदा है। उसका पहली पत्नी से कोई तलाक नहीं हुआ है, फिर भी वह दूसरी शादी कर रहा है। यह सुनकर पुलिस हरकत में आ गई। इस पर पुलिस तुरंत गांव में मौके पर पहुंच गई और रंगशाला का डीजे बंद कराकर दूल्हा को नीचे उतार लिया। गाने बंद होने और पुलिस को देखकर बराती-घरातियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद पुलिस दूल्हा और उसके पिता को पकड़ कर कोतवाली ले गई। रंग में भंग पड़ता देखकर बराती और रंगशाला संचालक मौका लगते ही भाग निकले। कोतवाली में तीनों पक्षों के बीच हुआ समझौता दूल्हा और उसके पिता को कोतवाली ले जाए जाने पर दूल्हा पक्ष के अलावा कन्या पक्ष और पहली पत्नी के पक्ष के लोग भी कोतवाली पहुंच गए। कन्या पक्ष कहने लगा कि हमें क्या पता था कि लड़का पहले से ही शादीशुदा है। यदि पता होता तो हम शादी क्यों तय करते। शादी की तैयारियों में तमाम रुपये खर्च हुए हैं। इसकी भरपाई के लिए कन्या पक्ष अड़ गया। इस तरह तीनों पक्षों में देर शाम तक गहमा-गहमी बनी रही। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि तीनों पक्षों में समझौता हो गया है। तीनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए हैं। फोटो 03 सिकन्दराराऊ में बारात चढत के दौरान रंगशाला में नृत्य करती हुई डांसर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।