काका हाथरसी स्मारक में लगा शिविर 78 मरीजों की हुई जांच
Hathras News - फोटो 36 काका हाथरसी की प्रतिमा पर माल्यर्पण करते चिकित्सक व संस्थाओं के पदाधिकारी। काका हाथरसी स्मारक में लगा 78 मरीजों की हुईकाका हाथरसी स्मारक में ल

हाथरस। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ब्रज कला केंद्र के तत्वावधान में रविवार को निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शरीर का आयोजन काका स्मारक समिति ट्रस्ट कार्यालय मुरसान गेट ओढपुरा पर हुआ। शिविर में 78 मरीजों की जांच की गई। शिविर का शुभारंभ काका हाथरसी की प्रतिमा पर अतिथियों एवं कार्यक्रम संयोजकों ने माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं विदेश के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर जयेश कुमार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम संयोजक सिद्धांत मुद्गल एवं बादल दीक्षित ने उद्घाटन कर्ता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं डॉक्टर जयेश कुमार व काका स्मारक समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष शरद अग्रवाल एवं ब्रज कला केंद्र की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव आशु कवि अनिल बोहरे, कवियत्री मीरा दीक्षित,मनु दीक्षित, सचिव बीना गुप्ता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, संयुक्त सचिव आमना बेगम, काका स्मारक समिति के सचिव जितेंद्र शर्मा आदि को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। वहीं ब्रज कला केंद्र की ओर से अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने डॉक्टर जयेश कुमार और उनकी टीम का दुपट्टा पहनाकर पहना कर प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत। इस मौके पर गिरिराज सिंह, विष्णु कुमार, रिचा शर्मा, विपुल गौतम, महिष पचौरी, योगेश वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।