Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हाथरसForest Officer Files Case Against Two for Illegal Tree Cutting in Gaujia Village

15 हरे पेड़ काटने पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

15 हरे पेड़ काटने पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज 15 हरे पेड़ काटने पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज15 हरे पेड़ काटने पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज15 हरे पेड़

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 24 Oct 2024 06:52 PM
share Share

मुरसान के गांव गौजिया में हरे पेड़ काटने पर वन दरोगा ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। वन दरोगा आशीष कुमार को सूचना मिली कि मुरसान के गांव गौजिया में हरे पेडों का कटान किया जा रहा है। सूचना पर वन दरोगा गांव गौजिया पहुंचे तो देखा कि भगवान सिहं पुत्र चौब सिहं व जुगेन्द्री पत्नि धर्मपाल निवासी गौजिया के खेत से 11 नीम वृक्ष और 2 बबूल के हरे वृक्षों का कटान कराया गया है। 15 वृक्षों को खुर्द बुर्द कर गायब कर दिया गया। यहां पर ग्रामीणों से पूछताछ के बाद जानकारी हुई कि 15 वृक्षों का कटान कराया गया। इस मामले को लेकर वन दरोगा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें