Finance Employee Assaulted Over Cash Discrepancy Complaint in Mursan कैश में गड़बड़ी की शिकायत पर फाइनेंस कर्मी को पीटा, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsFinance Employee Assaulted Over Cash Discrepancy Complaint in Mursan

कैश में गड़बड़ी की शिकायत पर फाइनेंस कर्मी को पीटा

Hathras News - कैश में गड़बड़ी की शिकायत पर फाइनेंस कर्मी को पीटा कैश में गड़बड़ी की शिकायत पर फाइनेंस कर्मी को पीटाकैश में गड़बड़ी की शिकायत पर फाइनेंस कर्मी को पी

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 28 March 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
कैश में गड़बड़ी की शिकायत पर फाइनेंस कर्मी को पीटा

कैश में गड़बड़ी की शिकायत पर फाइनेंस कर्मी को पीटा - कोतवाली मुरसान क्षेत्र के कंचना रेलवे फाटक के पास का मामला

- शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी

हाथरस। मुरसान क्षेत्र के गांव कंचना के निकट फाइनेंस कर्मी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। कैश में गड़बड़ी की शिकायत पर फाइनेंस कर्मी को पीटा गया। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सहारनपुर के आसनवाली गांव निवासी रीनू पुत्र हेमचन्द डीजेटी माइक्रो फाइनेंस कम्पनी में काम करता है। 23 मार्चको वह सोनई में प्रेमलता मेम्बर को बताने के लिये सुरजीत स्टाफ के साथ सोनई आया था। आरोप है कि वापस जाते समय विशाल पुत्र राजेन्द्र निवासी सरवा जनपद मथुरा ने कुछ लडकों को भेजकर कर्मचारी के मारपीट की। घटना कंचना रेलवे फाटक सब्जी मण्डी आजादपुर मुरसन की है। आरोप है कि सादाबाद ब्रांच पर कैश चेक करने के लिये मथुरा से सादाबाद आया तो ब्रांच पर स्टाफ विशाल का 15 हजार रुपए का हेरफेर मिला। जिसकी सूचना कम्पनी के हैड आफिस दे दी। आरोप है कि विशाल का नौकरी से निकाल दिया गया। इसी बात से गुस्साए विशाल ने फाइनेंस कर्मी पर जानलेवा हमला कराया। आरोपी ने धमकी दी है कि मेरे होते हुए तू इस एरिया में काम नहीं करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।