Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हाथरसFatal Collision Between School Bus and Car Claims Two Lives in Hathras

बस और कार की भिड़ंत में महिला सहित दो मौत,पांच घायल

फोटो 13 घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त बस को उठाती क्रेनबस और कार की भिड़ंत महिला सहित दो मौत,पांचबस और कार की भिड़ंत महिला सहित दो मौत,पांचबस और कार की भिड़ंत

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसMon, 9 Sep 2024 07:46 PM
share Share

कोतवाली हाथरस गेट लहरा बाइपास के निकट सोमवार दोपहर को शिक्षण संस्थान की बस व ईको कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में महिला व युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। ईको सवार लोग अलीगढ़ के राजपुर से गमी में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। ं आगरा बोदला के गांव नारायण नगर निवासी सुरेश कुमार पुत्र पवन की शादी अलीगढ़ के राजपुर गांव में तय हुई थी। ´पवन की होने वाली सास की मौत हो जाने पर सोमवार को सुरेश कुमार अपने परिवार के सदस्यों के साथ ससुराल में गमी में शामिल होने के लिए गए हुए थे। गमी में शामिल होने के बाद ईको सवार अपने गांव लौट रहे थे। तभी लहरा बाईपास के निकट सामने से आ रही शिक्षण संस्थान की बस और कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों व पुलिस ने ईको कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। घायलों को आनन फानन में एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सक ने किरायेदार 55 वर्षीय ऊषा देवी पत्नी अशोक और 35 वर्षीय विमल पुत्र सुरेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल सुरेश कुमार, पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र पवन और सर्वेश और चालक जितेन्द्र उत्तम सिंह निवासी महलपुर, सिकंदरा काफी देर तक जिला अस्पताल में भर्ती रहे। हालत गंभीर होने पर सुरेश कुमार व उसकी पत्नी मुन्नी देवी को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

---

जल्द होनी है पवन की शादी

पवन की शादी राजपुर की युवती से तय हुई थी। शादी तय होने के बाद तैयारियां दोनों घरों में चल रही थी। शादी से पूर्व ही पवन की होने वाली सास की मौत हो गई। गमी में शामिल होने के लिए पवन अपने परिवार व किराएदार के साथ गया हुआ था। वापस लौटते समय हादसे का शिकार परिवार हो गया। जिसमें भाई बड़े भाई विमल की मौत हो गई। घायल पवन के पिता सुरेश ने बताया कि शादी की तिथि अभी तय नहीं हुई थी। गमी हो जाने पर परिवार मिलने के लिए गया था।

--

हादसे के बाद देरी से पहुंची पुलिस

हाईवे पर दोपहर के वक्त कॉलेज की बस और ईको कार में टक्कर होने के बाद तमाम लोग एकत्रित हो गए। मेला श्री दाऊजी महाराज के आगाज होने के कारण पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मेले के शुभारंभ में व्यस्त थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ईको कार में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किलों से बाहर निकाला। हादसे के बाद 112 नंबर पुलिस ही मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। करीब एक घंटे बाद शाम पांच बजे कोतवाली हाथरस गेट पुलिस जिला अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंची।

---

हादसे के बाद छात्र-छात्राओं में मची चीख पुकार

स्थानीय लोगों की माने तो शिक्षण संस्थान की बस में छात्र-छात्राएं बैठे हुए थे। जोकि अपने अपने घर वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद कुछ छात्र-छात्राओं को हल्की चोटें आई। हादसे के बाद छात्र-छात्राएं दहशत में आ गए। हादसे के बाद छात्र-छात्राओं ने परिजनों को जानकारी दी। सूचना पर कई छात्र छात्राओं के परिजन मौके पर पहुंच गए।

---

चार दिन पूर्व भी हुआ था दर्दनाक हादसा

सोमवार दोपहर को लहरा बाईपास पर हादसे के बाद जमीन पर घायल काफी देर तक पड़ा रहा और दर्द से परेशान रहा। यातायात नियमों का लगातार निजी वाहन संचालक उल्लंघन करते है। ईको और शिक्षण संस्थान की बस में हुई टक्कर के बाद लोगों को चार दिन पूर्व चंदपा के मीतई के निकट हुए हादसे की याद आ गई। रोडवेज बस और पिकअप के मध्य हुई टक्कर में 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। पिकअप लोडर में सवार लोग सासनी से दावत खाकर अपने गांव सेमरा वापस लौट रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख