Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsFarmers Protest for Express Train Halt at Jalesar Road Station

एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए किसानों ने किया धरना प्रदर्शन,रेलवे स्टेशन अधीक्षक एवं एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Hathras News - फोटो- 43- भाकियू टिकैत ग्रुप के कार्यकर्ता ज्ञापन देते हुए। एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए किसानों ने किया धरना प्रदर्शन,रेलवे स्टेशन अधीक्षक एवं

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसMon, 3 Feb 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए किसानों ने किया धरना प्रदर्शन,रेलवे स्टेशन अधीक्षक एवं एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

क्षेत्र के जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए रविवार को एक बार फिर भाकियू टीकैत ग्रुप ने​ धरना प्रदर्शन किया । रविवार को भाकियू के धरना प्रदर्शन के साथ क्षेत्र में यह झूठी अफवाह फैल गई कि किसान एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के रेल रोकने की तैयारी के साथ आ रहे हैं । इस अफवाह से रविवार सुबह से जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया । रविवार सुबह ही स्थानीय पुलिस के साथ जिले के अन्य थानों की पुलिस एवं आरपीएफ ,जीआरपी ने डेरा डाल दिया । आरपीएफ के सीओ के साथ सादाबाद सीओ हिमांशु माथुर,एसडीएम संजय कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म के अलावा रेलवे लाइनों पर नजर रखे हुए थी।

इस धरना प्रदर्शन पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ,मंडल अध्यक्ष ओपी कमान्डो के साथ प्रदेश प्रवक्ता गजेन्द्र सिंह परिहार एवं जिलाध्यक्ष सत्यदेव पाठक ,जिलाउपाध्यक्ष मंगलेश यादव , तहसील अध्यक्ष विक्रम सिंह वर्मा आदि ने किसानों को बताया कि वह पहले कई बार ,कोरोना काल में इस स्टेशन पर बंद की गई मुरी , क​टिहार एक्सप्रेस के ठहराव के साथ बरेली यात्री गाड़ी को पुन: शुरू करने के संबंध में डीएम ,एसडीएम एवं रेलवे विभाग को ज्ञापन दे चुके हैं । यह उनका अंतिम ज्ञापन एवं शांतिपूर्वक धरना है । इस स्टेशन से लगभग 150 गांव जुड़े हुए हैं। इन गांव के वा​शिंदों को इस स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेने नहीं रुकने काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनका कहना था कि यदि पन्द्रह फरवरी तक इस स्टेशन पर पहले रुकने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को पुन: ठहराव नहीं किया गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा । यह चेतावानी देते हुए भाकियू के पदो​धिकारियों ने स्टेशन अ​धीक्षक एवं एसडीएम को प्रधानमंत्री एवं डीआरएम प्रयागराज के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन लेने के बाद दोनों अ​धिकारियों ने भाकियू के पदा​धिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्या से उच्चा​धिकारियों को अवगत कराऐंगे। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि पहले दिए गए ज्ञापन भी उच्चा​धिकारियों को भेज दिए गए हैं और उन पर शीघ्र ही निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें