Deputy CM Brajesh Pathak s Visit Security and Preparations in Sasni डिप्टी सीएम आज आएंगे सासनी, सुरक्षा के किए इंतजाम , Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsDeputy CM Brajesh Pathak s Visit Security and Preparations in Sasni

डिप्टी सीएम आज आएंगे सासनी, सुरक्षा के किए इंतजाम

Hathras News - उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की सासनी यात्रा की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए तैयार हैं। वे 30 अप्रैल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसWed, 30 April 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
डिप्टी सीएम आज आएंगे सासनी, सुरक्षा के किए इंतजाम

सासनी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के सासनी आगमन को लेकर तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गये है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी किसी भी दशा होने वाली गडबडी से निबटने के लिए मुस्तैद हैं। वहीं उनके ब्राह्मण धर्मशाला और उसके आस-पास साफ सफाई को भी दुरूस्त करा दिया गया है। बता दें कि मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक दिनांक तीस अप्रैल दिन बुधवार को आगरा अलीगढ रोड स्थित रोडबेज बस स्टेंण्ड के सामने ब्राह्मण धर्मशाला में भगवान परशुराम शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे। ग्यारह बजकर पंद्रह मिनट पर सासनी पहुंचेंगे और उसके बाद सीएचसी का निरीक्षण कर अलीगढ को रवाना होगें। उनके साथ महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश मंत्री बेबीरानी मौर्य, हाथरस सांसद अनूप प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष हाथरस सीमा उपाध्याय, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र राना, हाथरस विधायक अंजुला माहौर, सादाबाद विधायक गुड्डू चौधरी, विधान परिषद सदस्य ऋषिपाल सिंह, मानवेन्द्र सिंह, एवं जेड श्रेणी की सुरक्षा के अंतर्गत बार्डर टू बार्डर फुल फ्रूफ सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस कप्तान चिरंजीव नाथ सिंन्हा संभालेंगे। वहीं एआरएम रोडबेज, भाजपा जिलाध्यक्ष, अधिशासी अभियंता, जिला सूचना अधिकारी, एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।