डेयरी पर दूध डालने गए दूधिया से मारपीट, ईंट से सिर फोड़ा
Hathras News - डेयरी पर दूध डालने गए दूधिया से मारपीट, ईंट से सिर फोड़ा डेयरी पर दूध डालने गए दूधिया से मारपीट, ईंट से सिर फोड़ाडेयरी पर दूध डालने गए दूधिया से मार

डेयरी पर दूध डालने गए दूधिया से मारपीट, ईंट से सिर फोड़ा - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव झींगुरा मामला
- आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
हाथरस। डेयरी पर दूध डालने गए युवक के साथ गांव झींगुरा में आरोपियों ने मारपीट कर दी। ईंट मार कर सिर फोड़ दिया। घायल की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव झींगुरा निवासी प्रेमपाल सिंह पुत्र जोधपाल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कराते हुए जोधपाल सिंह ने कहा है कि वह 26 मार्च 2025 को करीब 7.15 बजे दूध डालने डेयरी पर गया था, तभी पहले से रंजिश मानते हुए आरोपी नरेन्द्र उर्फ भूरा, हरेन्द्र, रूपेन्द्र ने गाली गलौज देते हुए मारपीट कर दी। जब बेटा राम व पत्नी प्रेमवती बचाने आये तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। सिर में ईंट मार कर घायल कर दिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।