Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हाथरसCorona bomb exploded again after one day of relief 16 positives found

एक दिन की राहत के बाद फिर फूटा कोरोना बम, 16 पॉजिटिव मिले

फोटो कैप्शन:कैलाश नगर से रविवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोविड अस्पताल भेजती स्वास्थ्य विभाग की टीम। एक दिन की राहत के बाद फिर फूटा कोरोना बम, 16 पॉजिटिव मिले तहसील में तैनात अधिकारी व पत्नी सहित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 21 June 2020 08:33 PM
share Share

एक ही दिन की राहत के बाद रविवार को एक बार फिर जिले में कोरोना का धमाका हो गया। जिलेभर में कुल 16 कोरोना संक्रमित पाए जाने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई। जिसमें सदर तहसील में तैनात एक अधिकारी व उनकी पत्नी सहित शहर से 11, सिकंदराराऊ से 3 व हसायन के दो कोरोना संक्रमित मरीज शामिल हैं। सभी को उपचार के लिए मुरसान स्थित कोविड अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जबकि कुछ मरीज को अलीगढ़ भेजे जाने की भी चर्चा है। स्वास्थ्य विभाग आगामी कार्रवाई में जुट गया है। जिले में संक्रमितों की संख्या 129 हो गई है। जिसमें एक्टिव केसों की संख्या 58 व दो लोगों की मौत हुई है।

जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। शनिवार को 88 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने व कोविड अस्पताल से 19 मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने से प्रशासन ने काफी राहत ली थी। लेकिन रविवार को जिले में एक बार फिर से 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से प्रशासन हिल गया। कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों में शहर के मोहल्ला कैलाश नगर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, चमन गली निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति, आगरा रोड मीतई निवासी 26 वर्षीय युवक, मालिन गली निवासी 32 वर्षीय युवक, तहसील सदर में तैनात 33 वर्षीय अधिकारी व 32 वर्षीय उनकी पत्नी, बीते दिनों संक्रमित पाए गए बागला संयुक्त अस्पताल के वार्ड ब्वॉय 35 वर्षीय पत्नी व 14 व 15 वर्षीय दो बेटे, मुरसान कोविड अस्पताल में तैनात शहर के नवीपुर खुर्द निवासी 32 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी, के अलावा बीते दिनों कस्बा सिकंदराराऊ की भूतेश्वर कॉलोनी निवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के 65 वर्षीय पिता व 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा कस्बा के ही कासगंज रोड स्थित 64 वर्षीय वृद्ध, कस्बा हसायन निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति व 50 वर्षीय महिला के अलावा 45 वर्षीय महिला शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मरीजों को उपचार हेतु मुरसान सीएचसी स्थित कोविड अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है। जबकि कुछ मरीजों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भी भेजा गया है। कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों के परिजनों को क्वारंटीन करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य कार्रवाई की जा रही है।

रविवार को 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। शहर से 11, तीन सिकंदराराऊ व दो हसायन के मरीज शामिल हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।---------प्रवीण कुमार लक्षकार, डीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें