Controversy Surrounding SP MP Ramjeelal Suman Escalates as Karni Sena Mobilizes करणी सेना की आहट से प्रशासन सतर्क, सासनी में सीमा पर पुलिस तैनात, , Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsControversy Surrounding SP MP Ramjeelal Suman Escalates as Karni Sena Mobilizes

करणी सेना की आहट से प्रशासन सतर्क, सासनी में सीमा पर पुलिस तैनात,

Hathras News - फोटो,2,सासनी के आगरा अलीगढ़ राजमार्ग पर स्थित सीमा पर अलर्ट पुलिस प्रशासन

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 28 March 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
करणी सेना की आहट से प्रशासन सतर्क, सासनी में सीमा पर पुलिस तैनात,

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश सिंह रावल ने हाथरस पहुंचने की घोषणा की है। इसको लेकर गुरुवार को प्रशासन चैकन्ना होकर किसी भी स्थिति से निबटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए। गुरुवार को इसी के चलते अलीगढ़ हाथरस के बॉर्डर हनुमान पुलिस चौकी पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पुलिस फोर्स का साथ मौजूद हैं। करणी सेना की आहट से रामजीलाल सुमन के सादाबाद क्षेत्र में स्थित पैतृक गांव बहरदोई में भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई है। पुलिस चौकी श्री हनुमान जी बाॅर्डर पर पुलिस ने हाईवे पर दोनों तरफ बैरियर लगा दिए। एसडीएम प्रज्ञा यादव और सीओ सिकंद्राराऊ श्यामवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह के अलाव कई थाने के पुलिस बल के साथ पहुंचे, वहीं सुरक्षा व्यवस्था के तहत वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। इस कारण हाईवे पर वाहनों की कतारें लग गई। पुलिस चौकी श्री हनुमान जी चौकी इंचार्ज प्रवेश कुमार सिंह ने चौकी पर कई बैरियर लगवाकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। लेकिन करणी सेना के पदाधिकारी बॉर्डर पर नहीं दिखाई दिए। तक कही प्रशासन ने चैन की सांस ली।

-----------

करणी सेना के प्रदेश महामंत्री पुलिस की निगरानी में

सिकंदराराऊ। संवाददाता

राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद करणी सेना द्वारा वुधवार को सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर किये गये हमले को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। और किसी भी अन्य घटना होने से पूर्व कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की दोपहर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महामंत्री को अपनी निगरानी में लेकर ममता फार्म हाउस में बैठा लिया।

जानकारी के अनुसार श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश महामंत्री निशांत चौहान को कोतवाली पुलिस ने वृंदावन से लौटते समय हाथरस रोड पर निगरानी में ले लिया। और उनको कासगंज रोड स्थित ममता फार्म हाउस में लाकर बैठा दिया। इस दौरान श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव निशांत चौहान ने बताया कि वह वृंदावन से बिहारी जी के दर्शन करने के बाद अपने घर के लिए आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में मोबाइल से लोकेशन लेने के बाद कस्बा इंचार्ज मनु यादव उनको अपने साथ लेकर ममता फार्म हाउस पर आ गये।

फोटो 03 सिकंदराराऊ में ममता फार्म हाउस पर पुलिस निगरानी में करणी सेना के प्रदेश महामंत्री निशांत चौहान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।