College Professor Arrested for Creating Obscene Videos with Female Students रंगरेलियां मनाने वाले प्रोफेसर को उसके मोबाइल व लैपटॉप दिलाएंगे सजा, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsCollege Professor Arrested for Creating Obscene Videos with Female Students

रंगरेलियां मनाने वाले प्रोफेसर को उसके मोबाइल व लैपटॉप दिलाएंगे सजा

Hathras News - कलयुगी गुरुरंगरेलियां मनाने वाले प्रोफेसर को मोबाइल व लैपटॉप दिलाएंगेरंगरेलियां मनाने वाले प्रोफेसर को मोबाइल व लैपटॉप दिलाएंगेरंगरेलियां मनाने वाले प

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 28 March 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
रंगरेलियां मनाने वाले प्रोफेसर को उसके मोबाइल व लैपटॉप दिलाएंगे सजा

कलयुगी गुरु -बागला कॉलेज के प्रोफेसर ने छात्राओं के साथ खुद ही बनाएं हैं अश्लील वीडियो व फोटो

-प्रोफेसर से बरामद मोबाइल व लैपटॉप को अहम साक्ष्य मानकर चल रही पुलिस

-लैपटॉप व मोबाइल में अपलोड हैं 59 के लगभग अश्लील वीडियो

-वायरल फोटो व वीडियो में छात्राओं संग अश्लील हरकत करने नजर आ रहा है प्रोफेसर

-पुलिस फोरेंसिक लैब से भी फोटो व वीडियो की करा रही वैधानिक जांच।

हाथरस,कार्यालय संवाददाता। रंगेरेलियां मनाने वाले बागला डिग्री कालेज के प्रोफेसर को उसके ही लैपटॉप और मोबाइल फोन सजा दिलाएंगे। भले ही प्रोफेसर ने साक्ष्य डिलीट कर दिए हैं, लेकिन साइबर क्राइम टीम सभी फोटो और वीडियो रिकवर करने में जुटी है। वहीं वायरल वीडियो और फोटो हैं उन्हें वैधानिक जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज रखा है।

छात्राओं के यौन शोषण में जेल गए प्रोफेसर को अदालत में सजा दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन साक्ष्य संकलन में जुटा हुआ है। प्रोफेसर ने भले ही अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन से साक्ष्य मिटा दिए हों, मगर पुलिस उसके सारे साक्ष्य को रिकवर करेगी, क्योंकि पुलिस प्रोफेसर के लैपटॉप और मोबाइल को अहम साक्ष्य मानकर चल रही है। उन साक्ष्यों को पुलिस की टीम आरोपपत्र के साथ अदालत में दाखिल करेगी। इसके साथ ही पुलिस उन फोटो और वीडियों को एफएसएल भेजेगी। ताकि आरोपपत्र के साथ एफएसएल की रिपोर्ट संलग्न की जा सके, क्योंकि प्रोफेसर खुद ही सारी वीडियो बनाता था। अब भले ही वह यह चिल्ला रहा है कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है, लेकिन वायरल वीडियो व फोटो में आरोपी रजनीश खुद ही छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते दिखाई दे रहा है। इन्हीं वीडियो के सहारे वह छात्राओं का यौन शोषण करता था। अदालत में अपना पक्ष और साक्ष्य दमदारी से पेश करने के लिए पुलिस के आला अधिकारी अभियोजन पक्ष से सलाह मशविरा कर रहा है।

इनसेट

अभी छात्राएं नहीं आ रहीं खुलकर सामने

पुलिस के सामने कड़ी चुनौती है। पुलिस ने छह पीड़ित छात्राओं के नाम चिह्नित कर लिये हैं। तीन दिवसीय मेला होने के कारण पुलिस की महिला अधिकारी व्यस्त थीं। अब एक बार पुलिस फिर से पीड़ित छात्राओं व परिजनों से संपर्क करने का काम शुरू करेगी।

वर्जन

पुलिस की टीम गहनता से विवेचना कर रही है। कोशिश की जा रही है कि आरोपी के खिलाफ अधिक से अधिक साक्ष्य जुटाए जा सकें।

-चिरंजीवनाथ सिन्हा, एसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।