Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsChairman Financial Rights Seized Demand by Councillors in Hathras

दोषी पाये जाने पर भी लिपिक की कर दी नियम विरुद्व बहाली

Hathras News - दोषी पाये जाने पर भी लिपिक की कर दी नियम विरुद्व बहाली दोषी पाये जाने पर भी की कर दी नियमदोषी पाये जाने पर भी की कर दी नियमदोषी पाये जाने पर भी की कर

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 22 April 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
दोषी पाये जाने पर भी लिपिक की कर दी नियम विरुद्व बहाली

-चेयरमैन के वित्तीय अधिकार सीज करने की मांग -तीन सभासदों ने प्रमुख सचिव नगर विकास से की शिकायत

हाथरस,कार्यालय संवाददाता। नगर पालिका हाथरस के तीन सभासदों ने प्रमुख सचिव नगर विकास से शिकायत की है। उनका आरोप है कि चेयरमैन ने वियम विरुद्ध तरीके से एक तत्कालीन पेंशन लिपिक को बहाल कर दिया। इसलिए चेयरमैन के अधिकार सीज किये जाएं।

सभासद मनीष अग्रवाल, सुनील अग्निहोत्री और नवीन सवलोक ने प्रमुख सचिव नगर विकास को अपनी शिकायती का द्वितीय स्मरण पत्र भेजा है। उनका आरोप है कि सोन देवी के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर जिला मुख्यालय पर गठित प्रभारी अधिकारी, वरिष्ठ कोषधिकारी की जांच समिति की जांच आख्या में तत्कालीन पेंशन लिपिक विजय स्वर्णकार को दोषी पाते हुए 58240 की ब्याज एवं वाद व्यय की क्षति पहुंचाने के आरोप में सस्पेंड किया गया था। मगर पालिका अध्यक्ष ने नियम विरुद्ध तरीके से उसे बहाल कर दिया। सभासदों ने मांग की है कि नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 48 के तहत अधिकार सीज कर उन्हें पद से हटाया जाये,क्योकिं चेयरमैन ने फिर भी विजय स्वर्णकार को सवेतन बहाल कर दिया। जोकि पूर्ण रुप से अनुचित है। जबकि पालिका के नुकसान की भरपाई नहीं हुई है। सभासदों ने कहा है कि 18 फरवरी को वह पहला पत्र भेज चुकी है,लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस प्रकरण की जांच कर अधीक्षक रामकिशोर से कराई गई। जबकि जिला स्तरीय कमेटी में सीनियर अधिकारी को जांच नहीं दी गई। जोकि कानून का मजाक है। सभासदों का आरोप है कि लिपिक को बहाल करना कोर्ट के आदेश की अवहेलना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें