बी-बेटों पर फिर एक बार भारी पड़ी बेटियां, मारी बाजी
Hathras News - फोटो बाद में भेजा जाएगा।बी-बेटों पर फिर एक बार पड़ी बेटियां, मारी बाजीबी-बेटों पर फिर एक बार पड़ी बेटियां, मारी बाजीबी-बेटों पर फिर एक बार पड़ी बेटिया

फोटो बाद में भेजा जाएगा। मंगलवार को जारी हुआ इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम हाथरस: बेटियों पर घर के कामकाज के साथ साथ अपनी पढ़ाई सहित परिवार की तमाम जिम्मेदारियां होती है,लेकिन इसके बाद भी बेटियां किसी भी क्षेत्र में कमतर नहीं है। फिर चाहे अंतरिक्ष पर जाने की बात हो। या फिर पाकिस्तान में घुसकर आंतकी ठिकानों को धवस्त करने की बात हो। हर मुकाम बेटियों ने हासिल कर लिया है। सीबीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में जहां एमलडीवी इंटर कालेज की छात्रा सुरभि सिंह ने जिला टॉ किया। तो वहीं ओवरआल परीक्षा परिणाम में बेटियों ने एक बार फिर से बेटों को शिकस्त दी।
मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड ने इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। एक बार फिर से बेटों पर बेटियां भारी पड़ी। बेटों की अपेक्षा बेटियों ने बाजी मारी। फरवरी माह में सीबीएसई बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का आगाज कराया गया। परीक्षा हो जाने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे। मंगलवार को आखिरकार वो दिन आ ही गया। जिस दिन का इंतजार छात्र छात्राओं को था। दोपहर में सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा परिणाम बेवसाइट पर अपलोड कर दिया। परीक्षा परिणाम को देखने की उत्सुकता परीक्षार्थियों में देखने को मिली। परीक्षा में 929 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई। तो इंटरमीडिएट में 1500 छात्र परीक्षा में शामिल रहे। 929 छात्राओं में 891 छात्राएं पास हुई। पास होने वाली छात्राओं का प्रतिशत 96 प्रतिशत रहा। वहीं इंटरमीडिएट में 1500 परीक्षार्थियों में से 1410 परीक्षार्थी पास हुए। पास होने वाले परीक्षार्थियों का औसत 94 फीसद रहा। परीक्षा परिणाम जारी हो जाने के बाद एक बार फिर से छात्राओं ने बाजी मारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।