Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsBurglars Target Home in Srinagar Steal 2 35 Lakhs Suspect Detained by Police

बंद मकान का ताला तोड़कर 2.35 लाख रुपए किए पार

Hathras News - बंद मकान का ताला तोड़कर 2.35 लाख रुपए किए पार बंद मकान का ताला तोड़कर 2.35 लाख रुपए किए पारबंद मकान का ताला तोड़कर 2.35 लाख रुपए किए पारबंद मकान का

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 24 Jan 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
बंद मकान का ताला तोड़कर 2.35 लाख रुपए किए पार

शहर के श्रीनगर नाईपाड़ा स्थित मकान को चोरों ने निशाना बनाया। घर का ताला तोड़ कर बदमाश 2.35 लाख रुपए पार कर ले गए। शिकायत के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर नाईपाड़ा निवासी प्रभात कुलश्रेष्ठ पुत्र हृदेश कुमार एक स्कूल में कैंटीन चलाते हैं। इससे पहले वह टाटा नमक की एजेंसी चलाते थे। बुधवार को उनके माता-पिता तो दर्शन करने के लिए मथुरा-वृंदावन चले गए। प्रभात देरशाम को स्कूल से घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा देख, उनके होश उड़ गए। बदमाश घर में रखे 2.35 लाख रुपए पार कर ले गए। घर में पैसे न मिलने पर प्रभात के होश उड़ गए। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां पर प्रभात ने मोहल्ले के कुछ युवकों पर शंका जाहिर की। जिसके आधार पर पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। अब पुलिस उससे चोरी के मामले में पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें