Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsBrutal Murder in Teacher s Home Nephew Arrested for Attack

पूरे घर में पड़ा खून दे रहा वीभत्स वारदात की गवाही

Hathras News - डबल मर्डर--पूरे घर में पड़ा खून रहा भीभत्स वारदात कीपूरे घर में पड़ा खून रहा भीभत्स वारदात कीपूरे घर में पड़ा खून रहा भीभत्स वारदात कीपूरे घर में पड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 24 Jan 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
पूरे घर में पड़ा खून दे रहा वीभत्स वारदात की गवाही

शिक्षक छोटे लाल के घर में जगह जगह पड़ा खून भी भीभत्स वारदात की गवाही दे रहा है। बैड से लेकर कमरों में पड़े कपड़े भी खून से सन रहे थे। पुलिस की फोरेसिंक टीम ने मकान के अंदर काफी कुछ चीजें जांच के लिए अपने कब्जे में ली है। शिक्षक छोटे लाल गौतम ने वर्ष 2019 में बड़े अरमानों के साथ शहर की आशीवार्द कॉलोनी में अपना मकान बनवाया था,क्योंकि कॉलोनी से स्कूल की दूरी काफी कम है। इसलिए वह आराम से स्कूल चले जाते थे। उनके अलावा इस कॉलोनी में काफी शिक्षकों ने अपने घर बना रखे है,लेकिन बुधवार का दिन उनके लिए काला दिन बनकर आया। छोटे लाल पैरालाइसिस के शिकार है। इसलिए वह ठीक से नहीं बोल पाते है। पत्नी ने एक कमरे में अस्पताल में पड़ा रहने वाला पंलग का इंतजाम कर रखा है। उसी पंलग पर वह रहते है। बुधवार को उन्हें आभास भी नहीं हुआ कि घर में कौन् आया है। लिहाजा रात को रिश्ते का भतीजा विकास अपने दोस्त के साथ आ गया। उसके बाद विकास ने अपने दोस्त के साथ मिलकर जो किया वह चीख चीखकर खुद ही बता रहा है। वारदात के बाद जब पुलिस रात को मकान के अंदर घुसी तो मैनगेट से लेकर अंदर तक चारों तरफ खून ही खून दिख रहा था। जिसे देखकर खुद पुलिस के पसीने छूट गये। छोटे लाल पंलग पर खून से लथपथ पड़े थे। पत्नी जोर जोर से चीख चीख रही थी। दोनों बेटियों के शव जमीन पर पड़े थे। पास में भारी तादात में खून बह रहा था। आनन-फानन पुलिस ने शवों को उठाकर पोस्टमार्टम हाउस पर भिजवा दिया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा।

पत्नी भी नहीं बता पा रही हत्या का कारण

पुलिस ने मेडिकल कालेज अलीगढ़ पहुंचकर पत्नी की ओर से तहरीर ली है,लेकिन पत्नी वीरांगना हत्या का कारण नहीं बता पा रही है। आखिर विकास ने ऐसा क्यों किया। इसके बारे में उसे कुछ नहीं मालूम है।

29 दिसम्बर और 12 जनवरी को आया था विकास

पुलिस की माने तो वीरांगना गौतम ने बताया है कि विकास अक्सर उनके घर पर आता जाता था। 29 दिसम्बर 2024 को वह घर आया था। फिर 12 जनवरी को घर आया। उसके बाद 22 जनवरी को फिर से वह छोटे लाल के घर आ गया। अचानक इतनी जल्दी जल्दी आने के पीछे उसकी क्या बजह रही। पुलिस इसके बारे में पता कर रही है।

विकास की बहन भी रह चुकी है घर

पुलिस की माने तो विकास की बहन भी छोटे लाल के घर पर कई महीने आकर रुकी थी,लेकिन विकास का आना जाना लगा रहता था। इससे साफ है कि भले ही छोटे लाल का विकास सगा भतीजा नहीं था,लेकिन दोनों के बीच रिश्ते बहुत अच्छे थे।

इनसेट

पोस्टमार्टम में आया धारदार हथियार से बार

पुलिस अधीक्षक की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से बार होना आया है। हमलावरों ने कौन् सा हथियार प्रयोग किया है। यह सब विकास के पकड़े जाने के बाद भी साफ हो पायेगा।

गर्दन ही नहीं वीरांगना का हाथ भी कटा

पुलिस की माने तो विकास ने अपनी रिश्ते की चाची वीरांगना की गर्दन पर बार किये। जब उसने फिर से बार करना चाहा तो वीरांगना ने अपना हाथ लगा लिया। इससे धारदार हथियार से उसका हाथ भी कट गया।

दोनों दम्पति के हुए ऑपरेशन

हमले में घायल हुए छोटे लाल और उनकी पत्नी वीरांगना का अलीगढ़ मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। छोटे लाल की गर्दन में काफी चोट है। ऐसा लगता है कि हमलावरों ने एक नहीं बल्कि कई कई बार किये है। इसलिए डॉक्टरों ने उनके दो ऑपरेशन किये है। वीरांगना की गर्दन का एक ऑपरेशन हुआ है।

सबके जहन में एक ही सवाल आखिर ऐसा क्या हुआ

इस जघन्य वारदात के बाद हर जुबान पर एक ही सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे विकास ने अपने साथी के साथ मिलकर दो मासूम बच्चियों को मार डाला। अपने रिश्ते के चाचा चाची को गंभीर रुप से घायल कर दिया। मगर इस सवाल का जबाव विकास के पकड़े जाने के बाद ही मिल पायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें