नगला सरदार में पहलगाम के पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि, पुतला फूंका
Hathras News - सिकंदराराऊ। संवाददाता पहलगाम की घटना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में आक्रोश

सिकंदराराऊ। संवाददाता पहलगाम की घटना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उसी के चलते नगला सरदार स्थित राज आयुर्वैदिक फार्मेसी परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यटकों की निर्मम हत्याओं को लेकर उन्हें पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए पाक सेना के प्रमुख मुनीर तथा आतंकवाद का पुतला फूंका।
जानकारी के अनुसार शनिवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन युवा भाजपा नेता देवेंद्र राघव द्वारा किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों द्वारा एक स्वर में 26 पर्यटकों की हत्या करने वाले पाक आतंकवादियों को पाक पर हमला करके फौजियौ सहित उनका खात्मा करने की मांग की। सुरेश प्रताप गाँधी पूर्व विधायक, सतेन्द्र राघव, मुकेश चौहान, देवेंद्र राघव, उमाशंकर गुप्ता जिला पंचायत सदस्य, जयपाल सिंह चौहान, सोनू चौहान जिला पंचायत सदस्य, योगेश परमार, सतीश चौहान, धर्मेंद्र राघव, विपिन चौहान, जितेन्द्र राजपूत, देवस्त वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख, दीपक चौहान पूर्व प्रधान, सीपी प्रधान अगराना, डाक्टर अनिल माहेश्वरी, कुमारेश चौहान, रामनिवास चौहान, अशोक जादौन, सुबोध गुप्ता, आशीष यादव, बबलू राठौर, डॉक्टर पुष्पेन्द्र जादौन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।