प्रसव के बाद नवजात बच्चा सहित जच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
Hathras News - प्रसव के बाद नवजात बच्चा सहित जच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा प्रसव के बाद नवजात बच्चा सहित जच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा प्रसव के बाद न

- कोतवाली सदर इलाके के मोहनगंज स्थित अस्पताल के डॉक्टर व स्टॉफ पर लगाया लापरवाही का आरोप - प्रसव के दौरान हुई थी बच्चे की मौत, हालत बिगड़ने पर महिला को किया गया था अलीगढ़ रेफर - अलीगढ़ ले जाते में हुई महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर किया हंगामा हाथरस। कोतवाली सदर इलाके के मोहनगंज स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। जच्चा को गंभीर हालत अलीगढ़ रेफर किया गया, उसकी भी रास्ते में मौत हो गई। जिसे लेकर अस्पताल के डॉक्टर व स्टॉफ पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया।
परिवार के लोगों ने अस्पताल पहुंच हंगामा किया। यहां पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी लेकर गुस्साए परिजनों को शांत किया। इस मामले में परिजनों ने पुलिस से लिखित में कोई शिकायत नहीं की है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला रमनपुर निवासी पंकज कुमार की 30 वर्षीय पत्नी गुड़िया को सोमवार प्रसव पीड़ा हुई। जिस पर परिजन गड़िया को जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन परिजन उसे शहर के जलेसर रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, महिला की हालत को देखते हुए यहां पर उसे भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद परिजन गर्भवती को शहर के मोहनगंज स्थित निजी अस्पताल ले गए। यहां पर प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। संक्रमण के चलते ऑपरेशन कर जच्चा के गर्भाशय को भी निकाल दिया गया। जिसके बाद एकदम से महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई। जिसे देख महिला को आनन-फानन में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। परिवार के लोग उसे अलीगढ़ लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में जच्चा की भी मौत हो गई। इस बात से गुस्साए परिवार के लोग मोहनगंज स्थित अस्पताल पहुंच गए। यहां पर परिजनों ने हंगामा करते हुए डॉक्टर व अस्पताल के स्टाफ पर उपचार के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना मिलने पर कोतवाली सदर प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंच गए। पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने जच्चा के परिजनों को शांत किया। इसके बाद परिवार के लोग अपने घर चले गए। इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। ---- वर्जन- इस मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। - डॉ मंजीतसिंह, सीएमओ। ----- वर्जन- पुलिस को इस मामले में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। - योगेंद्र कृष्ण नारायन, सीओ सदर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।