पांच लाख रुपये न देने पर दत्तक पुत्र ने की पिता से अभद्रता, दी धमकी
Hathras News - सासनी में एक दत्तक पुत्र ने अपने पिता से 5 लाख रुपये न मिलने पर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका पुत्र मोबाइल गेम और नशे का आदी हो...

सासनी। एक दत्तक पुत्र ने मानवता की हदें पार करते हुए रिश्तों को भी तार-तार कर दिया। पांच लाख रुपये न देने पर दत्तक पुत्र ने पिता से अभद्रता कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पिता ने शनिवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कस्बा निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसके 23 वर्षीय दत्तक पुत्र को मोबाइल गेम एवं नशा आदि का शौक लग गया है, जिससे वह उसकी बात नहीं मानता है। रोज अभद्र व्यवहार करते हुए अपनी हठधर्मिता पर आमादा है। दो दिन पूर्व दत्तक पुत्र ने पांच लाख रुपये मांगे। असमर्थता जताने पर उसने अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। वह काफी समय से परेशान करता चला आ रहा है। पीड़ित पिता ने दत्तक पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।