44 छात्रों ने परीक्षा में मारी बाजी,मिलेंगे बारह हजार साल
44 छात्रों ने परीक्षा में मारी बाजी,मिलेंगे बारह हजार साल स्वती इंटर कॉलेज के रहे,के एल जैन के दस छात्र हाथरस। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा नवंबर 2019 में आयोजित कराई है। अब...
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा नवंबर 2019 में आयोजित कराई है। अब इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। सबसे अधिक दो दर्जन परीक्षार्थी सरस्वती इंटर कॉलेज व दस परीक्षार्थी के एल जैन इंटर कॉलेज के शामिल रहे। कुल 44 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
सरस्वती इंटर कॉलेज के राजकुमार ने जनपद में प्रथम व आबिद द्वितीय स्थान पर रहे। प्रथम पांच स्थान पर सरस्वती इंटर कॉलेज के छात्रों ने परचम लहराया। इस परीक्षा परिणाम में सर्वोच्च 14 स्थान में से 12 पर सरस्वती इंटर कॉलेज के हैं। इस सफलता पर प्रधानाचार्य सत्यभान गुप्ता ने अध्यापकों को बधाई दी। यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष परीक्षा नियामक प्राधिकारी आयोजित करता है । इस परीक्षा में कक्षा 8 में अध्ययनरत छात्र/छात्रा प्रतिभाग करते हैं । यह परीक्षा नवम्बर 2019 में सम्पन्न हुई थी । कोरोना महामारी के कारण परीक्षा परिणाम विलम्ब से जारी किया गया है । परीक्षा में सरस्वती इंटर कॉलेज के 24,के एल जैन इंटर कॉलेज के 10,बेसिक शिक्षा (सासनी ब्लॉक )05 छात्र,बेसिक शिक्षा,सादाबाद के 03 छात्र,एसजीआर पुरदिलनगर से 01 छात्र व लवकुश इंटर कॉलेज ततारपुर के 01 छात्र के प्रतियोगिता जीती। इन सभी सफल छात्र/छात्राओं को राजकीय/सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययन करने पर सरकार द्वारा प्रति वर्ष रूपये 12000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।