Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हाथरसRoadways buses will soon run from Hathras to Khair

हाथरस से खैर के लिए जल्द दौड़ेंगी रोडवेज बस

हाथरस से खैर की दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए राहत की बात है। अब उन्हें हाथरस से सीधे खैर के लिए रोडवेज आने वाले दिनों में मिलेगी। रोडवेज के अधिकारी टाइम टेबल तय करने के साथ कार्य योजना तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा हाथरस से जलेसर होते हुए दिल्ली के लिए भी बस चलाने की तैयारी की जा रही है।

Sunil Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 01:32 PM
share Share

शासन स्तर से जिले असेवित गांवों के लिए बसों के संचालन के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।पूर्व में रोडवेज व एआरटीओ ने इगलास व जलेसर आदि मार्गो का सर्वे कर शासन को रिपोर्ट भेजी थी। अब इस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर रोडवेज के अधिकारी अब हाथरस से खैर के लिए बस संचालन करने की तैयारी कर रहे हैं। अधिकारी बस के संचालन के टाइल टेबल को तय करने में जुटे हुए हैं। हाथरस इगलास मार्ग इस बस के चलने से एक दर्जन से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा। वहीं हाथरस से जलेसर होते हुए दिल्ली के लिए भी बस का संचालन किया जाएगा। इसके लिए रोडवेज के अधिकारी जलेसर के व्यापारियों से मुलाकात भी करेंगे। इस मामले में हाथरस डिपो एआरएम सारिका शर्मा का कहना है कि हाथरस से खैर के लिए बस चलाने की तैयारी की जा रही है। टाइल टेबल पर विचार किया जा रहा है। एक बस हाथरस से जलेसर होते हुए दिल्ली के लिए भी चलाई जाएगी। इस पर जलेसर के व्यापारियों से वार्ता की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें