हाथरस से खैर के लिए जल्द दौड़ेंगी रोडवेज बस
हाथरस से खैर की दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए राहत की बात है। अब उन्हें हाथरस से सीधे खैर के लिए रोडवेज आने वाले दिनों में मिलेगी। रोडवेज के अधिकारी टाइम टेबल तय करने के साथ कार्य योजना तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा हाथरस से जलेसर होते हुए दिल्ली के लिए भी बस चलाने की तैयारी की जा रही है।
शासन स्तर से जिले असेवित गांवों के लिए बसों के संचालन के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।पूर्व में रोडवेज व एआरटीओ ने इगलास व जलेसर आदि मार्गो का सर्वे कर शासन को रिपोर्ट भेजी थी। अब इस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर रोडवेज के अधिकारी अब हाथरस से खैर के लिए बस संचालन करने की तैयारी कर रहे हैं। अधिकारी बस के संचालन के टाइल टेबल को तय करने में जुटे हुए हैं। हाथरस इगलास मार्ग इस बस के चलने से एक दर्जन से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा। वहीं हाथरस से जलेसर होते हुए दिल्ली के लिए भी बस का संचालन किया जाएगा। इसके लिए रोडवेज के अधिकारी जलेसर के व्यापारियों से मुलाकात भी करेंगे। इस मामले में हाथरस डिपो एआरएम सारिका शर्मा का कहना है कि हाथरस से खैर के लिए बस चलाने की तैयारी की जा रही है। टाइल टेबल पर विचार किया जा रहा है। एक बस हाथरस से जलेसर होते हुए दिल्ली के लिए भी चलाई जाएगी। इस पर जलेसर के व्यापारियों से वार्ता की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।