ईशन नदी कटान : सिकंदराराऊ में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त
40 से अधिक गांवों में जलभराव होने के कारण आ रही दिक्कत, तीन गांवों की बिजली ज्यादा जलभराव की वजह से काटी सिकंदराराऊ, पुरदिलनगर और हसायन में बाढ़ ने बढ़ाई मुश्किलें,लगातार जलस्तर बढ़ने से लोगों को जागकर काटनी पड़ रही रात, कई गांवों का संपर्क रास्तों पर जलभराव के कारण शहर से कटा
पिछले चार दिनों से ईशन नदी में कटान की वजह से सिकंदराराऊ, हसायन और पुरदिलनगर क्षेत्र से जुड़े तमाम गांवों में बाढ़ आने से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। हसायन के गांव बरसामई में दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के मकान बाढ़ के चलते ढह गये हैं। कई गांवों का संपर्क कटने से ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव ज्यादा होने की वजह से तीन गांवों की बिजली सुरक्षा कारणों से काटनी पड़ी है।
ईशन नदी कटान के चलते जनजीवन तरह प्रभावित हो गया है। हसायन, सिकंदराराऊ और पुरदिलनगर से जुड़े गांवों में पानी पहुंच गया है। कई मकान बारिश के बाद नदी में पानी बढ़ जाने से ढह गये हैं। शनिवार को कई गांव के संपर्क मार्ग कट गए। हसायन के गांव पिछौती, कटाई, गोपालपुर, सराय, नगला कटैला, नगला बरी,सुल्तानपुर, नगला बिहारी, सिहोरी, बरसामई सहित करीब दो दर्जन से ऐसे गांव है, जहां बाढ़ का पानी आने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। प्रशासनिक स्तर से मदद के नाम पर लकीर पीटी जा रही है। यदि कुछ दिन हालात ऐसे ही रहे तो ग्रामीणों के सामने रोटी तक के लाले पड़ जायेंगे। मवेशियों का चारा तक नसीब नहीं हो पा रहा है। पानी में जाकर ग्रामीण अपने मवेशियों के लिए चारा का बंदोबस्त कर रहे हैं। सरकारी स्कूल के अलावा अन्य कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो ये हैं। ग्रामीण अब सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं, जिससे उनके जख्मों पर कुछ राहत का मरहम लग सके। सिकंदराराऊ से जुड़े कई गांवों में भी स्थिति खराब है। कस्बे में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने एंटी लार्वा का छिड़काव कराया।
जिमिसपुर में दीवार गिरने से युवक की मौत
सिकंदराराऊ। एटा रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव जिमिसपुर में एक दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव जिमिसपुर में भी कुछ गलियों में पानी भरा है। इस गांव का 35 वर्षीय सतीश चंद्र पुत्र रनवीर सिंह जब एक गली में से होकर निकल रहा था। इस दौरान एक दीवार उसके ऊपर आकर गिर गई। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जलभराव की वजह से तीन गांवों की बिजली काटी
सिकंदराराऊ। जलभराव होने के कारण करंट का खतरा भी बढ़ रहा है। गांवों में मकानों के आसपास पानी भरा होने से ग्रामीण व बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी चिंतित हैं। एक्सईएन खंड तृतीय अभिनव तिवारी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जिन तीन गांवों में ज्यादा पानी भर रहा है वहां की बिजली सप्लाई काट दी गई। पांच दिन से तहसील, सीएचसी परिसरों पंत चौराहे हाथरस रोड स्थित कॉलोनी व अन्य स्थानों पर भारी मात्रा में जल भराव हो रहा है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्रीचंद द्वारा एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है।
ट्रैक्टर व बैलगाड़ी का सहारा ले रहे ग्रामीण :
बाढ़ की वजह से ग्रामीणों का अपने अपने घरों से निकलना दूभर हो गया है। दो पहिया और चार पहिया बाढ़ के पानी में बुरी तरह फंस फंस रहे हैं। ग्रामीण अपने घरेलू कार्यों को करने के लिए ट्रैक्टर और बुग्गियों का सहारा ले रहे हैं। ग्रामीण ट्रैक्टर और बुग्गियों के जरिए जरूरी सामान को लेने के लिए पहुंच रहे है। हसायन क्षेत्र के गोपालपुर, नगला बरी, बाड़ी, बरसामई, सुल्तानपुर, देवरी, रामपुर, सिहोती, गुजरपुर, नगला उदैया सहित कई गांवों में हालात काफी खराब है। रात-रातभर लोग जागकर अपने घरों की सुरक्षा कर रहे हैं। उन्हें रात में डर सताता है कि कहीं पानी और उफान पर न पहुंच जाए।
सुरक्षित इलाकों की ओर कर रहे पलायन :
हसायन पुरदिलनगर मार्ग पर पड़ने वाले कई गांव ऐसे हैं, जहां तमाम ग्रामीणों के घरों तक पानी बाढ़ का पहुंच गया है। जिस वजह से ग्रामीण अपने मवेशियों को साथ लेकर सुरक्षित स्थानों का सहारा लिया है। पिछले कई दिनों से ईशन नदी में पानी का जलस्तर बढ़ जाने से आसपास के तमाम गांवों में कहर पानी ने ढाया है। ग्रामीण अब सरकार की ओर से मदद जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। हसायन के गांव बरसामई में दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के मकान बाढ़ के चलते ढह गये।
पानी की निकासी के लिए जीटी रोड पर खुदाई की
सिकंदराराऊ तहसील, सीएचसी व ब्लॉक परिसरों से पानी को निकालने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार तीन दिन तक ट्रॉली चलाई गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार को जीटी रोड की खुदाई कर पानी की निकासी के प्रयास किए गए। एसडीम धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार की देर रात्रि नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्रीचंद के सहयोग से जीटी रोड पर सड़क लगभग 15 मीटर लंबी तथा दो फीट चौड़ी खुदवाई। जिसको लेकर भारी मात्रा में तहसील, सीएचसी, ब्लॉक परिसर में भर रहा पानी का बहाव नाले में चालू हो गया है।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थानांतरित की स्वास्थ्य सुविधा
सिकंदाराऊ। सिकंदराराऊ सीएचसी की आवश्यक चिकित्सकीय सेवाओं को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दराराऊ पर स्थानान्तरित किया गया है। यहां का सीएमओ ने निरीक्षण किया। यहां पर मलेरिया विभाग एवं नगर पालिका सिकन्दराराऊ की टीम जलभराव की समस्या एवं संचारी रोगों की रोकथाम के लिए पूर्व से कार्य करती हुई पाई गई। सिकन्दराराऊ के मोहल्ला नगला लाला, नौरंगाबाद, कोतवाली परिसर, ब्लॉक परिसर में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया।
कई स्कूलों में पानी भरने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित
हाथरस। ईशन नदी में उफान के कारण सिकंदराराऊ, हसायन और पुरदिलनगर क्षेत्र के सैकड़ों गांव प्रभावित है। स्कूली बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो गई है। परिषदीय विद्यालयों में तो परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में बाढ़ से प्रभावित गांवों में स्थित परिषदीय स्कूलों का बुरा हाल है। ईशन नदी में पिछले कई दिनों से पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा। पानी घरों के अलावा सड़कों पर बह रहा है। जिससे परिषदीय व माध्यमिक स्कूल भी अछूते नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।