Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हाथरसA girl got burnt after falling into a frying pan while opening vegetables in Hathras, her condition is serious

हाथरस में खोलती सब्जी की कढ़ाई में गिरने से बच्ची झुलसी, हालत गंभीर

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रहना में अपनी बूआ के घर आई थी बच्ची, बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ किया गया रेफर, जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला हीरा सिंह में भी एक बच्ची गर्म पानी से झुलसी

Sunil Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 06:38 PM
share Share
Follow Us on

अलीगढ़ रोड स्थित गांव रहना में एक बच्ची जागरण के कार्यक्रम के लिए बन रहे खाने की खोलती सब्जी में गिर गई। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। परिजन बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला हीरा सिंह में एक बच्ची गर्म पानी से झुलस गई।

जनपद एटा के थाना निधौली कला क्षेत्र के गांव तिपरेटी निवासी मुनीष कुमार अपनी बहन की ससुराल गांव रहना देवी जागरण के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। साथ में एक साल की बेटी परी भी आई थी। बचची खेलते खेलते अपनी मां की गोद से उतर गई और पास में रखी गरम सब्जी की कढ़ाई में जा गिरी। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह देख परिवार के लोग घबरा गए और फिर बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया गया।

गर्म पानी से गंभीर रूप से झुलसी बच्ची

कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला हीरा सिंह में जगपाल की छह माह की बेटी ज्योति गर्म पानी से झुलस गई। यह देख परिजन घबरा गए और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। ज्योति को भी प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें