Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हाथरसA child got electrocuted due to a broken electric wire in Hathras and died

हाथरस में टूटे पड़े बिजली के तार से बच्चे को लगा करंट, मौत

चंदपा क्षेत्र के गांव कटेलिया में एक साल के मासूम को बिजली के पोल के पार टूटे पड़े तार से करंट लग गया। परिजन उसे अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन रोते-बिलखते हुए शव लेकर घर चले गए।

Sunil Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 06:33 PM
share Share
Follow Us on

चंदपा क्षेत्र के गांव कटेलिया में एक साल के मासूम को बिजली के पोल के पार टूटे पड़े तार से करंट लग गया। परिजन उसे अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन रोते-बिलखते हुए शव लेकर घर चले गए।

कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कटेलिया निवासी मनोज कुमार का एक वर्ष का बेटा लक्ष्मण उर्फ गोलू घर के निकट एक बिजली के पोल के पास खेल रहा था। वहीं पर एक तार टूटा हुआ पड़ा था। जिससे करंट लगने के कारण बच्चे अचेत हो गया। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। परिजन बच्चे को अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने बच्चे को देखा और मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ, यदि समय पर कार्रवाई की गई होती तो मासूम की जान नहीं जाती। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें