Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hathras Double murder: Nephew tries to kill uncle and aunt with a knife, kills 2 sisters, absconds

हाथरस में डबल मर्डर: भतीजे ने लेक्चरर चाचा के परिवार को चाकुओं से काटा, 2 बेटियों की मौत, दंपति गंभीर

  • यूपी के हाथरस जिले में डबल मर्डर की खबर सामने आई है। एक भतीजे ने लेक्चरर चाचा के परिवार को चाकू से काटा। दोनों बहनों की मौत हो गई। घायल दंपति को जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से उनको गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
हाथरस में डबल मर्डर: भतीजे ने लेक्चरर  चाचा के परिवार को चाकुओं से काटा, 2 बेटियों की मौत, दंपति गंभीर

यूपी के हाथरस शहर के आगरा रोड स्थित आशीर्वाद धाम कॉलोनी में रिश्ते के भतीजे ने साथी के साथ मिलकर लेक्चरर चाचा के परिवार को चाकू से काट दिया। दो बेटियों की मौके पर मौत हो गई। हंगामा व शोर होने पर कॉलोनी के लोगों की नींद खुल गई। घटना को अंजाम देने के बाद भतीजा और उसका साथी मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपति को जिला अस्पताल भेजा। यहां से उनको गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं घटना में मृत दोनों बेटियों के शव पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेजे। मौके पर पहुंची डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। सूचना के बाद एसपी और एएसपी भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों से एसपी ने मामले की जानकारी ली।

जनपद फतेहपुर के रहने वाले छोटेलाल गौतम हाल निवासी आशीर्वाद धाम कॉलोनी आगरा रोड गिजरौली ने मीतई स्थित जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में वर्ष 2003 में प्रवक्ता के पद पर नौकरी प्राप्त की। वर्ष 2018 में छोटेलाल पैरालिसिस हो गया। उनके घर पर उनके रिश्ते का भतीजा विकास अक्सर आया जाया करता था। बुधवार की रात को करीब 9:00 बजे रिश्ते का भतीजा विकास अपने एक अन्य साथी के साथ छोटेलाल गौतम के घर आया। खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए। इसी बीच रात को करीब 1:30 बजे छोटेलाल व उनकी पत्नी सहित 7 साल की बेटी विधि और 12 साल की बेटी सृष्टि पर चाकुओं से हमला कर दिया। दंपति व बेटियों की चीख-पुकार सुनकर कॉलोनी के लोगों की नींद खुल गई। इस बात की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। इससे पहले कि मौके पर पुलिस पहुंचती हमलावर भतीजा अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। दोनों बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई यहां पर पहुंची पुलिस ने दंपति को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से उनको प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया। घटना के बाद मौके पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। पुलिस दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वहीं पुलिस आरोपी भतीजे सहित उसके साथी की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें:योगी के मंत्री की बहन से ठगी में पूर्व MLA गिरफ्तार, पत्नी को भी ढूंढ रही पुलिस

हाथरस के पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा ने बताया कि प्रवक्ता व उनकी पत्नी सहित दो बच्चियों पर रिश्ते के भतीजे ने हमला किया है। इस घटना में दोनों बच्चियों की मौत हो गई है। दंपति को हायर सेंटर उपचार के लिए भेजा गया है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम भेजा गया है।

,

अगला लेखऐप पर पढ़ें