Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Haryana's liquor being sold in UP bottles, big consignment caught, QR code and lid also fake

यूपी की बोतल में भरकर बेची जा रही हरियाणा की शराब, बड़ी खेप पकड़ाई, क्यूआर कोड और ढक्कन भी नकली

यूपी की बोतल में हरियाणा की शराब बेची जा रही है। लखनऊ में छापेमारी के दौरान बड़ी खेप में पकड़ी गई है। क्यूआर कोड और ढक्कन नकली पाए गए। शराब को एक दिन पहले तस्कर कार में भरकर हरियाणा से लाया था।

Deep Pandey हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 02:10 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में बिकने वाली शराब की खाली बोतलों में हरियाणा की अंग्रेजी शराब भरकर बेची जा रही है। सरोजनीनगर के बिजनौर में आबकारी विभाग ने छापा मारकर बड़ी खेप पकड़ी है। क्यूआर कोड और ढक्कन नकली पाए गए। शराब को एक दिन पहले तस्कर कार में भरकर हरियाणा से लाया था। वहीं, इटौंजा में एक कार से तस्करी कर लाई गई उत्तराखंड की 893 बोतल शराब पकड़ी गई है।

जिला प्राशसन, पुलिस और आबकारी विभाग शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर सरोजनीनगर के बिजनौर में अंग्रेजी शराब की दुकान पर छापा मारा गया। बिजनौर के नटकुर में आबकारी इंस्पेक्टर लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, विवेक सिंह और विजय ने तलाशी ली। दुकान में रखी शराब की बोतलों के क्यूआर कोड स्कैन किए गए तो नकली मिले।

कुछ पेटियों में राजधानी ब्रांड की अंग्रेजी शराब मिली जिसकी सिर्फ चंडीगढ़ में बिक्री हो सकती थी। इस ब्रांड की 1440 बोतल 120 पेटियों में मिलीं। रोल बनाकर रखे गए एक हजार से अधिक नकली क्यूआर कोड मिले। एक बोरी में ब्लैंडर ब्लैक, रॉयल स्टैग, इम्पीरियल ब्लू, मैकडॉवल के 6141 नकली ढक्कन मिले। विक्रेता हिमांशु जायसवाल ने बताया कि इस कार्य में विशाल जायसवाल उसका सहयोग कर रहा था। हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर विशाल अपनी कार से कल ही लाया था। इनको यूपी वाली खाली बोतलों में भरकर बेचा जा रहा था। इस मामले में हिमांशु, तस्कर विशाल और दुकान लाइसेंसी प्रेमवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। हिमांशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

दाम का भारी अंतर है

हरियाणा और यूपी में बिकने वाली शराब में दो सौ से लेकर एक हजार रुपये का अंतर है, इसीलिए तस्करी हो रही है। कबाड़ियों से खाली बोतल खरीदकर उसमें उसी ब्रांड की हरियाणा से तस्करी कर लाई शराब भर देते हैं। मुनाफा बढ़ाने के लिए सस्ती ब्रांड की शराब भी मिला दी जाती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें