Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Haryana exit poll rakesh Tikait said farmers took revenge sarkar lathi bajaegee to jaegee

सरकार लाठी बजाएगी तो जाएगी; हरियाणा एग्जिट पोल पर बोले टिकैत- किसानों ने बदला ले लिया

एग्जिट पोल को टिकैत किसान नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट भी मान लिया है। राकेश टिकैत ने भाजपा की संभावित हार को किसानों का बदला करार दिया है। टिकैट ने कहा कि सरकार लाठी बजाएगी तो जाएगी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 04:27 PM
share Share

हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल से किसान नेता राकेश टिकैत गदगद दिखाई दे रहे हैं। भले ही वोटों की गिनती अभी आठ अक्टूबर को होनी है लेकिन एग्जिट पोल को ही टिकैत ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट भी मान लिया है। राकेश टिकैत ने भाजपा की संभावित हार को किसानों का बदला करार दिया है। टिकैट ने कहा कि सरकार लाठी बजाएगी तो जाएगी। यहां के किसानों ने भाजपा को हराकर बदला ले लिया है। कहा कि किसान तो लाठी चलाएगा नहीं। उसके पास चुनाव ही ऐसा मौका है जब बदला लिया जा सकता है। इस बार किसानों ने बदला ले लिया है। कहा कि वहां का रिजल्ट आ गया है। भाजपा सरकार हार रही है और कांग्रेस वहां आ रही है। राकेश टिकैत लखनऊ में आयोजित किसानों और मजदूरों की महापंचायत के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद जारी एग्जिट पोल पर हुए सवाल पर टिकैत ने कहा कि हरियाणा में सरकार निपट गई, हार गई। गौरतलब है कि शनिवार को अंतिम चरण की वोटिंग के बाद हुए एग्जिट पोल में भाजपा बहुमत के आंकड़े से काफी दूर नजर आ रही है। लगभग सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है।

इको गार्डन में आयोजित महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की फसलों को लूटा जा रहा है और उनकी जमीनों पर भी खतरा मंडरा रहा है। सर्किल रेट नहीं बढ़ रहा है। लखनऊ में तो कहा जाता है कि भुगतान हो गया है, लेकिन धरातल पर यह सच नहीं है। उन्होंने कहा कि महापंचायत के जरिए किसान इकट्ठा होकर अपनी बात सरकार तक पहुंचाएंगे। किसानों के मुद्दों पर बात करना जरूरी है और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी मांगें सुनवाई के योग्य हों।

टिकैत ने एमएसपी पर भी सरकार को चिट्ठी लिखने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस विषय पर राज्य सरकार को भारत सरकार को पत्र लिखना चाहिए, ताकि हमारे अधिकारों की रक्षा हो सके। उन्होंने आगे कहा कि वह चीफ सेक्रेटरी और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें