डिंपल का भी दर्द नहीं समझते अखिलेश तो बहन-बेटियों का क्या समझेंगे, मंत्री ने साधा निशाना
- यूपी के हरदोई जिले में पहुंचे योगी सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने बुधवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा। कन्नौज रेप कांड पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के डीएनए के बारे में सबको पता चल गया है।
यूपी के हरदोई जिले में पहुंचे योगी सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने बुधवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा। कन्नौज रेप कांड पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के डीएनए के बारे में सबको पता चल गया है। पहले अयोध्या मामले में डीएनए-डीएनए चिल्लाते थे, फिर कन्नौज रेप कांड पर। नवाब सिंह यादव के डीएनए का सैंपल मैच हो गया है, उसके बाद जांच आगे बढ़ गई। अब उनके पेट में दर्द क्यों हो रहा है। हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि जिस तरह से जिन वस्त्रों में नवाब सिंह को देखा गया है क्या वह सभ्य समाज के लिए आचरण है।
एक महिला के साथ बैठे हुए जिस तरह के वस्त्र पहने हुए थे उसे अखिलेश यादव को देखना चाहिए था। यही कन्नौज है जहां पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता हुड़दंग कर रहे थे तब उनकी पत्नी डिंपल यादव को भी कहना पड़ा था कि आप लोग शांत रहिए। इस तरह बदतमीजी मत करिए, नहीं तो भैया से शिकायत करूंगी। कहा कि अखिलेश को पत्नी का भी दर्द नहीं समझ में आ रहा है तो अन्य महिलाओं-बेटियों का दर्द क्या समझेंगे।
राठौर ने कहा कि सपा को अपने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित कर समाज में संदेश देना चाहिए कि इस तरह का आचरण कोई करेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि 2027 में 2022 से ज्यादा सीटें लेकर भाजपा यूपी में सरकार बनाएगी। कहा-कन्नौज या इटावा पर नहीं, बल्कि अपराधी जहां-जहां होंगे उनके घरों पर बुलडोजर चलाने का काम आगे भी चलता रहेगा।
आतंकियों को पैदा करने का काम मदरसों में हो रहा
प्रयागराज में मदरसे में आरएसएस से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री मिलने के मामले में उन्होंने कहा कि इसीलिए बहुत से मदरसों को बंद करने का काम किया गया। जो मदरसे हैं वे बोर्ड संस्थाओं से मान्यता लेकर शिक्षा व्यवस्था संचालित करें। आतंकवादियों को पैदा करने का काम मदरसों में हो रहा है। इसे रोकने का काम होना चाहिए। इसकी जितनी भर्त्सना हो करनी चाहिए। ऐसा जो काम करेगा चाहे कोई भी जगह हो, उसको ठीक करने का काम योगी सरकार करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।