हरदोई में कार की छत पर स्टंट और डांस का वीडियो वायरल, 11 हजार रुपये का जुर्माना
Hardoi News - संडीला में बारात के दौरान एक युवक ने अपनी स्कॉर्पियो की छत पर खड़े होकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर युवक का चालान किया और उसकी गाड़ी...
संडीला, संवाददाता। बारात के दौरान हरदोई-लखनऊ हाईवे के संडीला में कार की छत पर खड़े होकर डांस करने का एक युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन में गाड़ी का चालान करने के साथ सीज कर दी। वहीं युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया। कस्बे के मोहल्ला सुम्बाबाग में शनिवार रात एक बारात में आए युवक ने अपनी स्कॉर्पियो की छत पर चढ़कर स्टंट करते हुए डांस किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते जांच की। जिसमें उसकी पहचान में आरोपी अंकित ग्राम अकबरपुर थाना मल्लावां के रूप में हुई। आरोपी ने सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न कर यातायात नियमों का उल्लंघन किया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और वाहन को जब्त कर लिया। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे वाहन और आरोपी की पहचान के बाद कार्रवाई की गई है। गाड़ी को सीज करके 11 हजार का चालान किया गया है। आरोपी का शांतिभंग में चालान किया का रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।