Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsYouth Commits Suicide in Hardoi Police Investigates Incident

हरदोई में युवक ने फांसी का फंदा डालकर दी जान

Hardoi News - हरदोई के कोथावा कस्बे में एक युवक ने एसके हॉस्पिटल के सामने बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी के अनुसार, वह कपड़े लेने के लिए बाजार गया था, लेकिन लौटने में देर होने पर उसकी तलाश की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 16 Jan 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on

हरदोई। बेनीगंज कोतवाली के कोथावा कस्बे में एसके हॉस्पिटल के सामने बाग में युवक ने फआंसी का फंदा डालकर जान दे दी। पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया। कोरिहाना निवासी सुनील संडीला में एक कुरकुरा कम्पनी में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। अतरौली थाना क्षेत्र के रेहरियामऊ ससुराल में साली के तिलक के आयोजन में सोमवार को अपनी पत्नी के साथ गया था, जहां 19 जनवरी को शादी थी। कपड़े न होने की वजह से वह ससुराल से बाईक से अपनी पत्नी के साथ कपड़े लेने के लिए कोथावां आया हुआ था। पत्नी गोल्डी के मुताबिक कपड़े लेकर उसे बाजार में रोककर बाथरूम करने की बात कहकर बाईक से चलेा गया था। देर तक न लौटने पर ढूंढते ढूंढते नगवा मोड़ के आगे पहुंची, जहां उसने बाईक खड़ी देखी। इधर उधर देखने पर आम के बाग में पेड़ से गले में मफलर डालकर फंदे से लटकता हुआ मिला। गोल्डी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शोर सुनकर भीड़ इकट्ठी हो गयी। सूचना पर पहुंचे कोथावां चौकी प्रभारी विजय ने कुमार शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध बेनीगंज कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्माहत्या का लग रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें