Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईYoung Man Dies After Injection at Private Clinic Family Accuses Doctor of Negligence

इंजेक्शन लगने के पांच मिनट बाद हुई युवक की मौत

एक निजी क्लीनिक में बुखार से परेशान युवक को इंजेक्शन लगाने के पांच मिनट बाद मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया और पुलिस को सूचित किया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 25 Sep 2024 11:24 PM
share Share

एक निजी क्लीनिक पर बुखार से परेशान युवक को इंजेक्शन लगाने के पांच मिनट बाद उसकी मौत हो गई। इस पर परिजनों ने हंगामा करते हुए निजी क्लीनिक के डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने नोडल अधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। अरवल थाना क्षेत्र के उगड़नपुर निवासी सुनीता ने डिप्टी सीएमओ डॉक्टर पंकज मिश्रा को शिकायती पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि 23 सितंबर को उनके पति विश्राम को अचानक बुखार आ गया। इस कारण मदार चौराहे पर स्थित क्लीनिक पर दवा लेने के लिए पहुंची। जहां पर क्लीनिक पर मौजूद डॉक्टर ने पति विश्राम को इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगने के पांच मिनट बाद विश्राम की हालत अधिक बिगड़ गई। कुछ ही देर में मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। डिप्टी सीएमओ डा. पंकज मिश्रा ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें