इंजेक्शन लगने के पांच मिनट बाद हुई युवक की मौत
एक निजी क्लीनिक में बुखार से परेशान युवक को इंजेक्शन लगाने के पांच मिनट बाद मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया और पुलिस को सूचित किया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और...
एक निजी क्लीनिक पर बुखार से परेशान युवक को इंजेक्शन लगाने के पांच मिनट बाद उसकी मौत हो गई। इस पर परिजनों ने हंगामा करते हुए निजी क्लीनिक के डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने नोडल अधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। अरवल थाना क्षेत्र के उगड़नपुर निवासी सुनीता ने डिप्टी सीएमओ डॉक्टर पंकज मिश्रा को शिकायती पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि 23 सितंबर को उनके पति विश्राम को अचानक बुखार आ गया। इस कारण मदार चौराहे पर स्थित क्लीनिक पर दवा लेने के लिए पहुंची। जहां पर क्लीनिक पर मौजूद डॉक्टर ने पति विश्राम को इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगने के पांच मिनट बाद विश्राम की हालत अधिक बिगड़ गई। कुछ ही देर में मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। डिप्टी सीएमओ डा. पंकज मिश्रा ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।