राइसमिल में शटरिंग डालने के दौरान करंट से झुलसा मजदूर
एक राइस मिल की छत पर शटरिंग बिछा रहा मजदूर लोहे का गर्डर ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन में छूने से बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी पर भर्
एक राइस मिल की छत पर शटरिंग बिछा रहा मजदूर हाइटेंशन लाइन के छूने से बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज शुरू किया गया है। गुरुवार की सुबह नबावगंज के बधौली रोड निवासी आकाश भीखपुर गांव स्थित बालाजी राइस मिल पर मजदूरी कर रहा था। बताया जाता है कि राइस मिल की एक गोदाम पर शटरिंग बिछाने के दौरान लोहे का गर्डर छत के ऊपर गुजरी 11 केवीए की लाइन से छू गया। इससे आकाश करंट लग गया और वह बुरी तरह झुलस लगा। मिल संचालक गौरव अग्रवाल की ओर से पावर सब स्टेशन सूचना देकर सप्लाई रुकवाई गई। इसके बाद आकाश को सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टर ज्ञानेन्द्र ने बताया कि मजदूर का इलाज किया जा रहा है, फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।