Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईWorker Injured by High Voltage Line While Working on Rice Mill Roof

राइसमिल में शटरिंग डालने के दौरान करंट से झुलसा मजदूर

एक राइस मिल की छत पर शटरिंग बिछा रहा मजदूर लोहे का गर्डर ऊपर से गुजरी हाइटेंशन लाइन में छूने से बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी पर भर्

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 19 Sep 2024 07:54 PM
share Share

एक राइस मिल की छत पर शटरिंग बिछा रहा मजदूर हाइटेंशन लाइन के छूने से बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज शुरू किया गया है। गुरुवार की सुबह नबावगंज के बधौली रोड निवासी आकाश भीखपुर गांव स्थित बालाजी राइस मिल पर मजदूरी कर रहा था। बताया जाता है कि राइस मिल की एक गोदाम पर शटरिंग बिछाने के दौरान लोहे का गर्डर छत के ऊपर गुजरी 11 केवीए की लाइन से छू गया। इससे आकाश करंट लग गया और वह बुरी तरह झुलस लगा। मिल संचालक गौरव अग्रवाल की ओर से पावर सब स्टेशन सूचना देकर सप्लाई रुकवाई गई। इसके बाद आकाश को सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टर ज्ञानेन्द्र ने बताया कि मजदूर का इलाज किया जा रहा है, फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख