Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsWorker died due to collision with loader fellow injured

लोडर की टक्कर से मजदूर की मौत, साथी जख्मी

Hardoi News - टड़ियावा/हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद टड़ियावा कस्बे से गोपामऊ की ओर मजदूरी करने जा रहे साइकिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 30 Jan 2021 11:20 PM
share Share
Follow Us on

टड़ियावा/हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद

टड़ियावा कस्बे से गोपामऊ की ओर मजदूरी करने जा रहे साइकिल सवार एक मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उसका साथी जख्मी हो गया। हादसा पिकअप लोडर की टक्कर लगने से हुआ। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने लोडर के ड्राइवर को पीटने के बाद खंभे में बांध दिया। सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी पाकर आला अफसर मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

टड़ियावा थाना के रावल गांव निवासी राहुल अपने साथी मोहित के साथ शनिवार की सुबह साइकिल पर सवार होकर कस्बा गोपामऊ में मजदूरी करने जा रहा था। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार लोडर ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से राहुल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि साथी मोहित गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। यहां पर उसका इलाज चल रहा है।

वहीं हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। नारेबाजी शुरू कर दी। पिकअप डाला के ड्राइवर को पकड़कर एक खंभे से बांध दिया। उसकी पिटाई भी कर दी। घटना की जानकारी पाकर टड़ियावां इंस्पेक्टर संत प्रसाद उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उच्चाधिकारियों को भी घटना के बारे में अवगत कराया। इस पर एएसपी पश्चिमी कपिल देव सिंह व सीओ हरियावां मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। मामले में उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

इंस्पेक्टर संतप्रसाद उपाध्याय ने बताया कि राहुल के पिता रामगुलाम की तहरीर पर लोडर मालिक मुनीम खां व व्यापारी भूरा सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें