बेरोजगारी से रोजगार की राह पर जाएंगी महिलाएं
हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद गरीब व बेरोजगार महिलाओं का जीवन स्तर सुधारने के लिए उन्हें...
हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद
गरीब व बेरोजगार महिलाओं का जीवन स्तर सुधारने के लिए उन्हें रोजगार से जोडने की मुहिम में और तेजी लाई जा रही है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों के गठन के लिए महकमें ने आईसीआरपी ड्राइव चलाने का फैसला लिया है। 15 ब्लॉक में अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह का गठन करने व रोजगार के अवसरों से महिलाओं को महिला ट्रेनर्स को ग्राम पंचायतो में भेजा गया है।
आईसीआरपी ड्राइव के तहत गठित किए गए 40 दल उन ग्राम पंचायतो में पहुचेंगे जहां अब तक महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन नही हुआ है। उपायुक्त एनआरएलएम विपिन चौधरी ने बताया कि यह महिलाएं ऐसे गांव व मजरों में भेजी जा रही हैं जहां नाम मात्र की महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुडी हैं। या फिर अब तक उन गांव व मजरो में एक भी समूह का गठन नही हुआ है। महिला ट्रेनर्स महिलाओं से सम्पर्क साधकर उन्हे महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगी। समूह गठन के साथ भी महिलाओं को छोटी-छोटी बचतांे को करने के लिए भी प्रोत्साहित करेंगी।
आजीविका मिशन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए स्वत: रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जायेंगे। वित्तीय मदद के लिए बैंको से द्वारा क्वार्डिनेट किया जायेगा। सरकार की ओर से दी जाने वाली छूट का लाभ दिलवाया जायेगा। आईसीआरपी ड्राइव के सफलता पूर्वक चलने व समूहो के गठन के उपरान्त दूसरे चरण में महिला स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओं को स्वाबलम्बी बनाने के साथ ही महिलाओं को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित किया जाएगा। हुनरमंद महिलाओं के हुनर को निखार कर भी उन्हे रोजगार से जोड़ा जाएगा।
जिले के बिलग्राम, साण्डी, कछौना, कोथावां व मल्लावां ब्लॉक में दो-दो टीमे रवाना की गई हैं। माधौगंज, हरियावां, बावन, शाहाबाद, भरखनी, हरपालपुर, टोंडरपुर, सण्डीला, भरावन, व बेहदर ब्लॉकों में तीन तीन दलों को समूह गठन के लिए भेजा गया है। ट्रेनर्स महिलायें अहिरोरी, टडियांवा व सुरसा ब्लॉक से हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।