Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईWoman Flees with Jewelry After Fake Marriage Promise in Bilgram

शादी का झांसा देकर लूटपाट कर महिला साथियों संग हुई फरार

बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में नूरपुर हथोड़ा गांव में एक महिला शादी का झांसा देकर माल जेवर लेकर फरार हो गई। धर्मजीत ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी की मृत्यु के बाद एक युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा। विधिवत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 3 Sep 2024 12:24 AM
share Share

बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर हथोड़ा में एक महिला शादी का झांसा देकर माल जेवर लेकर फरार हो गई। नूरपुर हथौड़ा निवासी धर्मजीत का आरोप है कि उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी। दो साल का उसका एक छोटा बच्चा है। उसी की परवरिश के लिए गांव के ही युवक ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। दुधेला गांव के दो युवकों को बिचौलिया बताकर उन्हें 45000 रुपए दिलाये थे। उसके बाद 30 अगस्त को तीनों एक लड़की लेकर आए। उसका नाम रिंकी बताया और मैगलगंज की रहने वाली बताया गया था। धर्मजीत का कहना है तीनों ने उसे बताया कि महिला के पति की मृत्यु हो गई है। सोमवार को विधिवत फेरों के साथ गांव के मंदिर पर शादी होनी थी। रविवार शाम दोनों युवक उसके घर आए और सभी ने मिलकर एक साथ खाना खाया। बताया गया कि खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया गया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद महिला और सभी साथी जेवर कपड़ा लेकर फरार हो गए। मामले में कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया है कोतवाल अनिल कुमार का कहना है सभी पहलुओं की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें