धूल व धुंआ कम हुआ तो दिखने लगा पत्तियों का हरा रंग
कोरोना का कहर पर्यावरण के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। पेडों की पत्तियों का रंग पूरी तरह हरा दिखने लगा...
कोरोना का कहर पर्यावरण के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। पेडों की पत्तियों का रंग पूरी तरह हरा दिखने लगा है।
बिल्हौर कटरा हाईवे , लखनऊ हरदोई हाइवे, सीतापुर हरदोई रोड, हरदोई शाहजहांपुर रोड, कन्नौज बिलग्राम रोड पर हजारों वाहन रोज निकलते थे। इससे धूल व काला धुंए से पेड़ों पर असर पड़ता था। इस बार ऐसा नहीं है। आम के बाग व आसपास जे पेड़ भी साफसुथरे नजर आ रहे हैं। पत्तियां वास्तविक रंग में दिख रही हैं। हवा की गति भी बढ़ गई है। पर्यावरण विद अजीत बताते हैं कि वायुमण्डल को काफी लाभ हुआ है। इट भट्टे बन्द होने से भी फर्क पड़ा है। पक्षियों का कलरव गूंज रहा है। आबादी के बीच शोरगुल व धुंआ कम होने से पक्षी ज्यादा आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।