जल आपूर्ति की समस्या से लोग परेशान, ज्ञापन सौंपा
Hardoi News - पिहानी में हर घर जल योजना के तहत पानी पहुंचाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है, लेकिन नगरवासियों को अभी तक सुचारू जल आपूर्ति नहीं मिल रही है। गर्मियों में पानी की कमी से समस्या बढ़ गई है। शनिवार को ईओ को...

पिहानी। हर घर जल योजना के तहत घरो तक पानी पहुंचाने का काम भले ही लगभग पूरा होने की कगार पर हो। लेकिन नगरवासियों को अभी तक सुचारू जल आपूर्ति नही मिल पा रही है। गर्मी के मौसम में पानी की समस्या उनके लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। इसको लेकर शनिवार को एक ज्ञापन ईओ को सौंपते हुए समाधान कराए जाने की मांग की गई है। श्रेया बाल विकास एवं महिला सेवा संस्थान के सचिव मनोज मिश्रा ने ईओ अमित कुमार को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अभी तक नगर में एक टंकी से पानी सप्लाई दी जा रही थी और घरो तक पानी आराम से पहुंच रहा था। अब जबकि दो नई टंकियो का निर्माण हो गया है तब प्रेशर न होने से पानी बहुत धीमी गति से आ रहा है। बताया गया था कि अच्छा प्रेशर आने से पानी कई फीट की ऊंचाई तक पहुंच जाएगा लेकिन आलम यह है कि घरों तक नही पहुंच रहा है। घरों में कनेक्शन देने के बाद ठेकेदार द्वारा लीकेज आदि को सही नही किया जा रहा हैं। कहीं पाइप अलग है तो कहीं मकान के बाहर किए गए पानी कनेक्शन के जोड़ में लीकेज है इससे पानी बहता रहता है। पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़को की मरम्मत के नाम पर खानापूरी कर दी गयी है जिससे कई स्थानों पर सड़क धंस गयी है जिसे अभी तक दुरुस्त नही किया गया है। कुछ जगह मरम्मत ही नही की गई है। कस्बे में प्रमुख स्थानों पर पुरानी पाइप लाइन से ही कनेक्शन जोड़ दिए गए है इससे करोड़ो खर्च होने के बावजूद भविष्य में लीकेज होने की संभावना बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।