Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईWater Supply Crisis Failed Tank in Harpalpur Leaves 8000 Residents Without Clean Water

हरदोई में करोड़ों रुपया खर्च होने के बाद भी लोग प्यासे

हरदोई, संवाददाता । जिले में हरपालपुर कस्बे की पलिया ग्राम पंचायत में 8000 की आबदी के स्वच्छ पेयजल के लिए करोड़ों की लागत से बनाई गई टंकी पांच साल

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 23 Oct 2024 09:04 AM
share Share

हरदोई, संवाददाता । जिले में हरपालपुर कस्बे की पलिया ग्राम पंचायत में 8000 की आबदी के स्वच्छ पेयजल के लिए करोड़ों की लागत से बनाई गई टंकी पांच साल में ही फेल हो गई है। बोरिंग फेल होने के कारण तीन माह से जल आपूर्ति पूरी तरह से ठप है।

हरपालपुर क्षेत्र के पलिया ग्राम पंचायत में वर्ष 2019 में 3 करोड़ 30 लाख 47 हजार की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था। ग्राम पंचायत के 12 मजरो में जल आपूर्ति के लिए करीब 3000 कनेक्शन दिए गए थे। गांव के अरविंद मिश्रा, घनश्याम गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने बताया पिछले तीन माह से पानी की टंकी पूरी तरह से बंद है।

बताया जा रहा है कि टंकी की बोरिंग फेल हो गई है। जिसके कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी की टंकी से कभी भी निर्वाध रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई। कभी विद्युत दोष तो कभी मोटर खराबी के कारण महीनो से जलापूर्ति बंद रहती है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिनाम सिंह यादव ने बताया पानी की टंकी के बोरिंग फेल हो जाने की सूचना जल निगम के अधिकारियों को दे दी गई है। फिलहाल अभी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। पेयजल आपूर्ति शीघ्र शुरू कराए जाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें