Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsWater Conservation Mission Fails in Bilgram Water Wastage Issues

खुली टोटियों से दिन रात बहता पानी

Hardoi News - -बिलग्राम में सेव वाटर मिशन फेल-पालिका के सभी मोहल्लों में बहता पानीफोटो 19: मोहल्ला कासूपेट में सैकडों घरों के बाहर बहता सप्लाई का पानीबिलग्राम, संवा

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 14 Jan 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on

बिलग्राम, संवाददाता। बिलग्राम नगर पालिका में सेव वाटर का मिशन पूरी तरीके से फेल हो गया है। पानी बचाइए स्वच्छ पानी पीजिए सिर्फ दीवारों पर पेंट है। पानी की टंकी की सप्लाई और हर घर नल योजना के तहत प्रत्येक दरवाजे पर पहुचा दी गयी। लेकिन नगर पालिका टोटियों को सप्लाई के पाइपों में लगाना ही भूल गई। हालत यह हैं कस्बे के सभी मोहल्ले में सैकड़ों की संख्या में पानी के सप्लाई के नल पूरे दिन पानी बह रहे हैं। जिसकी वजह से लाखो लीटर पानी बर्बाद हो ही रहा है। समाजसेवी और एडवोकेट अरविंद मौर्या का कहना है कि पानी की बहुत बदइंतजामी है, बहुत खराब लगता है, जब बेवजह पानी बहता है। बहता हुआ पानी नालों से अनावश्यक रूप से खेतों में पहुंच रहा है। जिससे किसानों को भी परेशानी हो रही है। मोहल्ला कासूपेट तो आधे से अधिक घरों में के बाहर पानी बहता ही रहता। पालिका की ईओ शशि प्रभा चौधरी का कहना है कि जब कनेक्शन दिए गए थे, तब सभी में टोटियों को भी लगाया गया था। लेकिन लोगों ने टोटियों निकाल लिया है। जिन कनेक्शन धारकों के घर और या सामने पेयजल बहता पाया जाएगा तो जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पालिका कर्मी भ्रमण कर छानबीन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें