Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईWalmiiki Seva Samiti Demands Action Against Corruption in DPRO Office Viral Video Investigation

वायरल वीडियो के मामले में रिपोर्ट लिखाने की मांग

वाल्मीकि सेवा समिति ने डीपीआरओ कार्यालय में वेतन स्लिप के बदले रुपये मांगने के वायरल वीडियो के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। समिति ने कहा कि कार्यालय में कई वर्षों से भ्रष्टाचार चल रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 23 Nov 2024 04:34 PM
share Share

हरदोई। वाल्मीकि सेवा समिति ने विकास भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय में वेतन स्लिप के बदले रुपये मांगने के वायरल वीडियो के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। शनिवार को जिला अस्पताल परिसर स्थित वाल्मीकि मंदिर में बैठक हुई। इसमें जरूरत पड़ने पर कोर्ट की शरण लेने व सीएम के दरबार में पेश होकर गुहार लगाने का निर्णय लिया गया। समिति के प्रबंधक सचिव अमित कुमार ने कहा कि डीपीआरओ कार्यालय में भ्रष्टाचार का खेल कई सालों से चल रहा है। एक बाबू एंटी करेप्शन टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा भी गया था। कार्यालय सहायकों को बचाने के लिए अधिकारी किसी को भी बलि का बकरा बना सकते हैं। वसूली का हिस्सा लेने वाले वायरल वीडियो के मामले में भी दोषियों को बचाकर उच्चाधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं।

पदाधिकारियों ने कहा कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत पर दबाव बनाकर करीब 300 सफाई कर्मियों का वेतन फर्जी तौर पर दिया जा रहा है। ये कर्मचारी विभिन्न अधिकारियों के कार्यालयों, बंगलों और लखनऊ में निजी आवासों पर सेवा कर रहे हैं। समिति ने सूची तैयार की है। सूची वाले कर्मचारियों की मोबाइल लोकेशन निकाल ली जाए तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर जो दोषी हो उस पर कार्रवाई की जाए। पीड़ित सफाई कर्मी रविकुमार के साथ घटित घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। इसके लिए संगठन पुरजोर संघर्ष करेगा। बैठक में सुशील कुमार, अर्जुन, संजय, चंदन, भोले, अजय, सर्वेश, किशन, लकी, प्रथम, सोनू, विजय, कल्लू आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें