ब्लॉकों में 15 मार्च से बिकेंगी वोटर लिस्ट
हरदोई। कार्यालय संवाददाता जिला प्रशासन ने मतदाता सूची की बिक्री के लिए कवायद...
हरदोई। कार्यालय संवाददाता
जिला प्रशासन ने मतदाता सूची की बिक्री के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए तिथियां घोषित कर दी गई हैं। अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि 15 मार्च को विकास खण्ड सण्डीला, साण्डी व हरियावां, 16 मार्च को टड़ियांवा, कछौना व कोथावां, 17 मार्च को बिलग्राम, शाहाबाद व टोंडरपुर, 18 मार्च को माधौगंज, बावन व मल्लावां, 19 मार्च को सुरसा, भरावन और हरपालपुर, 20 मार्च को भरखनी, पिहानी, अहिरोरी व बेहन्दर विकास खंड में मतदाता सूची की बिक्री की जाएगी। सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक लोग मतदाता सूची ले सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत चुनाव 2021 के लिए वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। इसके बाद सभी विकास खंडों के ग्राम पंचायतों की वोटर लिस्ट जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध हैं।
एडीएम ने बताया कि ये वोटर लिस्ट एक रुपये प्रति पृष्ठ या दो रुपये प्रति पन्ना के हिसाब से कार्यालय में नकद भुगतान जमा करके ले सकते हैं। निर्धारित लेखाशीर्षक में चालान द्वारा कोषागार में धनराशि जमा करके भी निर्धारित अवधि में वोटर लिस्ट ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अंतिम वोटर लिस्ट में पूरक सूची शामिल नहीं है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वोटर लिस्ट की बिक्री की व्यवस्था कराएं। बिक्री से प्राप्त धनराशि शासकीय लेखाशीर्षक में जमा कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।