Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईViral Video Shows Family Transporting Dead Body on Tricycle Due to Lack of Ambulance in Hardoi

हरदोई मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस नहीं मिली, ट्राई साइकिल पर रख कर ले गए शव

हरदोई संवाददाता। एक ट्राई साइकिल और उसे खींचते, धक्का देते, रो रोकर गालियां देते चार-पांच लोग। दरअसल इस ट्राईसाइकिल में कोई जिंदा आदमी नहीं शव क

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 11 Sep 2024 06:46 PM
share Share

हरदोई संवाददाता। एक ट्राई साइकिल और उसे खींचते, धक्का देते, रो रोकर गालियां देते चार-पांच लोग। दरअसल इस ट्राईसाइकिल में कोई जिंदा आदमी नहीं शव को रखा गया था। परिजनों को मेडिकल कालेज में न एंबुलेंस मिली न स्ट्रेचर। आखिरकार उन्हें ट्राईसाइकिल में शव को बैठी हुई मुद्रा में रख कर ले जाना पड़ा। बुधवार को यह वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मचा है। सीएमएस ने जानकारी से इनकार किया है। ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बताया जा रहा है कि शहर के चीलपुरवा मोहल्ले के राजाराम को यूरिन इन्फेक्शन के कारण मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गईं। डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके और कुछ देर में उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन भटकते रहे कि शव को घर तक ले जाने के लिए कोई साधन मुहैया करा दिया जाए। लेकिन न उन्हें एंबुलेंस मिली न स्ट्रेचर दिया गया।

आखिरकार परिजन कहीं से एक दिव्यांग की ट्राई साइकिल मांग लाए। उस पर शव को बैठी हुई मुद्रा में रखा और घर ले गए। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके वायरल होते ही हड़कंप मचा लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सीएमएस डॉ. जेके वर्मा ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। किसी ने शव ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग नहीं की, न ही कोई शिकायत की गई है। वीडियो के बारे में पता करेंगे कि कब का है। छानबीन के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें