युवक को पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
Hardoi News - सोशल मीडिया पर एक युवक को पीटते हुए वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। वीडियो में दो युवक एक व्यक्ति को पीट रहे हैं जबकि दो अन्य युवक वीडियो बना रहे हैं। यह घटना पिहानी थाना...
सोशल मीडिया पर एक युवक को कुछ लोगों द्वारा पीटते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो युवक एक व्यक्ति को पीट रहे हैं। दो अन्य युवक मोबाइल लिए पास में खड़े हैं। ऐसा लग रहा है कि दोनों उनका वीडियो बना रहे हैं। तभी एक अन्य युवक आता है और लोहे की छड़नुमा पाइप को उठा ले जाता है। 24 सेकेंड के इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। सीओ संतोष सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो पिहानी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इसमें कुछ लोग एक अज्ञात व्यक्ति को पीट रहे हैं। पीटने वाले दोनों पण्डरवा किला के बताए जा रहे हैं। अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है। यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है। तहरीर प्राप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।