Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsViolent Dispute in Bilgram Woman Accuses Gang Rape Police Investigates

मारपीट की घटना को गैंगरेप बता कर फैलाई सनसनी

Hardoi News - बिलग्राम के चोधी पुरवा गांव में दो दिन पहले विवाद के बाद मारपीट हुई। महिला ने अपने पति के साथ मारपीट के बाद गैंगरेप का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाल ने कहा कि मामला केवल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 4 Jan 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on

बिलग्राम। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के चोधी पुरवा गांव में दो दिन पहले दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई थी । इसमें महिला और पति के साथ मारपीट करने की गई थी। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने दो जनवरी को पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। मामले पर उस समय सनसनी फैल गई, जब महिला ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए गई और अपना बयान वायरल वीडियो में दिया। उसने मारपीट के साथ-साथ गैंगरेप का भी कई पर आरोप लगाया। मामले पर प्रार्थना पत्र देने के बाद शनिवार को भी पुलिस गांव पहुंची और लोगों के बयान दर्ज किए हैं। कोतवाल उमाकांत दीपक का कहना है कि मामला सिर्फ मारपीट और गाली-गलौज का है। अब जो प्रार्थना दिया गया है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है। मारपीट करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें